Advertisment

Asian Games 2023: स्क्वाश ईवेंट में भारतीय पुरुष टीम ने रचा इतिहास, 8 साल बाद पाकिस्तान को हराया, जीता गोल्ड

Asian Games 2023: अभय सिंह ने उतार चढ़ाव भरे मैच में गजब का संयम दिखाते हुए नूर जमां को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी फतह हासिल की...

author-image
Bansal News
Asian Games 2023: स्क्वाश ईवेंट में भारतीय पुरुष टीम ने रचा इतिहास, 8 साल बाद पाकिस्तान को हराया, जीता गोल्ड

Asian Games 2023: अभय सिंह ने उतार चढ़ाव भरे मैच में गजब का संयम दिखाते हुए नूर जमां को हराकर अपने करियर की सबसे बड़ी फतह हासिल की जिससे भारत ने शनिवार को एशियाई खेलों की पुरुष टीम स्क्वाश स्पर्धा में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को रोमांचक मुकाबले में हराकर गोल्ड मेडल जीत लिया।

Advertisment

8 साल बाद किया ये कारनामा

टूर्नामेंट शुरु होने से पहले भारतीय पुरुष टीम के 8 साल बाद टॉप स्थान पर रहने की उम्मीद थी जिसमें उसके सामने सबसे बड़ी चुनौती मलेशिया और पाकिस्तान की थी। सौरव घोषाल की अगुआई वाली टीम इन दोनों प्रतिद्वंद्वियों की चुनौती से निपटकर सोना हासिल करने में सफल रही।

पाकिस्तान के खिलाफ भारत को लीग चरण में इस चिर प्रतिद्वंद्वी से हार मिली थी। जमां (113 रैंकिंग) ने लीग चरण के मैच में दुनिया के 69वें नंबर के खिलाड़ी अभय को हराया था और शनिवार को भी मैच में ज्यादातर हिस्से में यह पाकिस्तानी खिलाड़ी मुकाबले में भारी दिख रहा था।

दिन के नायक चेन्नई के अभय रहे

सिंगल्स में नासिर इकबाल की जीत के बाद घोषाल स्कोर को 1-1 से बराबर करने में सफल रहे जिससे गोल्ड मेडल का फैसला अभय और जमां के बीच मुकाबले से होना था। दिन के नायक चेन्नई के अभय रहे जिन्होंने उतार चढ़ाव भरे निर्णायक मैच में गजब का संयम दिखाते हुए जमां को 3-2 से पराजित किया।

Advertisment

जमां चौथे गेम में 9-7 से और निर्णायक गेम में 10-8 से आगे चल रहे थे। लेकिन भारतीय खिलाड़ी अभय किसी तरह वापसी कर 64 मिनट तक मैराथन मुकाबले में 11-7, 9-11, 8-11, 11-9, 12-10 के स्कोर से यादगार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद उन्होंने अपना रैकेट हवा में उछाल दिया।

पाकिस्तान से मिली हार का बदला किया चुकता  

इससे पहले अनुभवी घोषाल ने मोहम्मद असीम खान पर 3-0 (11-5, 11-1, 11-3) की जीत से भारत को मुकाबले में वापसी करायी क्योंकि महेश मंगावंकर शुरुआती मैच में इकबाल नासिर से इसी अंतर (8-11, 2-11. 3-11) से हार गये थे। भारत ने इस तरह लीग चरण में पाकिस्तान से मिली शिकस्त का बदला चुकता किया।

भारत ने इंचियोन 2014 चरण में पुरुष टीम स्क्वाश गोल्ड मेडल जीता था जबकि पाकिस्तान ने पिछला गोल्ड मेडल ग्वांग्झू 2010 में जीता था।

Advertisment

घोषाल अपना छठा एशियाड खेल रहे हैं और अब उनका ध्यान व्यक्तिगत स्पर्धा में पहला गोल्ड मेडल  जीतने का होगा। वह बुसान 2002 एशियाड से एकल में तीन कांस्य और एक रजत मेडल  जीत चुके हैं।

ये भी पढ़ें: 

Yoga Business Tips: योग प्रोफेशनल बन कर सकते हैं बिज़नेस की शुरुआत, अपनाएं ये टिप्स

Current Affairs Quiz in Hindi: 30 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

Advertisment

World Cup 2023: ‘मेरा अंतिम वर्ल्ड कप…’, अश्विन ने वर्ल्ड कप से पहले दिया बड़ा स्टेटमेंट, जानें पूरी खबर

CG Elections 2023: भिलाई नगर में BJP और कांग्रेस में कांटे की टक्‍कर, जानिए यहां के चुनावी समीकरण

Chhattisgarh News: रानी अवंतिबाई लोधी स्मृति पुरस्कार साल 2023 के लिए मांगे गए आवेदन, यहां जानें आवेदन प्रक्रिया

asian games 2023, asian games 2023 squash, india medals in asian games, asian games india,  अभय और जमां

india vs pakistan IND vs PAK asian games 2023 india medals in asian games asian games 2023 squash asian games india अभय और जमां
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें