Asian Games 2023: भारतीय पुरूष टीम ने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान को 61.14 से हराकर एशियाई खेलों की कबड्डी स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि दो बार की पूर्व चैंपियन महिला टीम ने नेपाल को 61-17 से हराकर लगातार चौथी बार फाइनल में जगह बनाई।
भारतीय टीम ने बनाए रखा दबदबा
जकार्ता 2018 खेलों में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वाली भारतीय पुरुष टीम तकनीकी तौर पर पाकिस्तान से कहीं बेहतर थी। पहले सत्र के आखिर में उसने 30.5 से बढत बना ली थी। लगातार 7 बार गोल्ड मेडल जीतने वाली भारतीय टीम को पिछली बार सेमीफाइनल में ईरान ने हराया था।
एशियाई खेलों में 1990 में कबड्डी को शामिल किये जाने के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहे थे। फाइनल में भारत का सामना ईरान और चीनी ताइपै के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।
नेपाल को 5 बार किया ऑल आउट
महिला वर्ग में पिछले टूर्नामेंट के उप विजेता भारत की नेपाल के खिलाफ राह आसान रही। पूजा हाथवाला और पुष्पा राणा ने रेड में अगुआई करते हुए मध्यांतर तक भारत को 29-10 से बढ़त दिलाई। भारत ने मैच में नेपाल को 5 बार ऑल आउट किया।
भारतीय महिला टीम ने अब तक चारों मौकों पर एशियाई खेलों के फाइनल में जगह बनाई है। एशियाई खेलों में पदार्पण कर रही झारखंड की अक्षिमा ने भी प्रभावीशाली प्रदर्शन करते हुए सफलतापूर्वक रेड की और साथ ही दो टच प्वाइंट भी हासिल किए।
महिला टीम ने सेपकटकरॉ रेगु में ब्रॉन्ज़ जीता
भारत की सेपकटकरॉ महिला रेगु टीम ने शुक्रवार को एशियाई खेलों में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। इन खेलों में महिला सेपकटकरॉ टीम का यह पहला मेडल है। भारतीय महिला टीम को रेगु स्पर्धा के सेमीफाइनल में थाईलैंड ने 21-10, 21-13 से हराया।
अयेकपम माईपाक देवी, ओइनम चाओबा देवी, खुशबू, एलांगबम प्रिया देवी और एलंगबम लीरेंटोम्बी देवी की भारतीय टीम सेमीफाइनल में गत चैम्पियन थाईलैंड को कड़ी टक्कर नहीं दे सकी।
मैच के बाद दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक साथ फोटो खिंचवाई। एशियाई खेलों में महिलाओं के सेपकटकरॉ में यह पहला जबकि देश के लिए केवल दूसरा मेडल है।
ये भी पढ़ें:
Gurmeet Choudhary: सड़क किनारे अनजान शख्स को CPR देकर एक्टर ने बचाई जान, फैंस बोले-जय श्री राम
asian games 2023, asian games 2023 kabaddi, asian games india medals, india in asian games, asian games 2023 medal tally