Asian Games 2023: भारत की पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने गुरुवार को एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीता जबकि देश के दो निशानेबाज व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे।
निशानेबाजी में चौथा गोल्ड मेडल
भारत की पुरुष 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने गुरुवार को गोल्ड मेडल जीता जबकि देश के दो निशानेबाज व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में जगह बनाने में सफल रहे।
सरबजोत सिंह, अर्जुन सिंह चीमा और शिव नरवाल ने बेहद करीबी मुकाबले में चीन की टीम को पछाड़कर टॉप स्थान हासिल किया और भारत को निशानेबाजी में चौथा गोल्ड मेडल दिलाया।
भारतीय निशानेबाज मौजूदा खेलों में अब तक 4 गोल्ड, 4 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज़ मेडल जीत चुके हैं। भारतीय तिकड़ी ने क्वालीफिकेशन में कुल 1734 अंक जुटाए जो चीन की टीम से एक अधिक है। चीन को सिल्वर जबकि वियतनाम (1730) को ब्रॉन्ज़ मिला।
व्यक्तिगत मेडल की दौड़ में भी बने हुए हैं
सरबजोत और अुर्जन ने 8 निशानेबाजों के फाइनल में भी जगह बनाई और वे व्यक्तिगत मेडल की दौड़ में भी बने हुए हैं। सरबजोत ने क्वालीफिकेशन में 580, चीमा ने 578 और नरवाल ने 576 अंक बनाए।
निशानेबाजी में यह भारत का टीम ईवेंट में तीसरा गोल्ड मेडल है। इससे पहले 10 मीटर एयर राइफल और महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारत टीम स्वर्ण पदक जीत चुका है।
इसी साल भोपाल में ISSF विश्व कप में सीनियर स्तर पर अपना पहला व्यक्तिगत गोल्ड मेडल जीतने वाले 22 साल के सरबजोत ने क्वालीफिकेशन में पांचवें स्थान पर रहते हुए व्यक्तिगत फाइनल में जगह बनाई।
चीमा भी 8वें स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंचे। क्वालीफिकेशन में सरबजोत की सीरीज 97, 96, 97, 97, 96 और 95 की रही जबकि चीमा ने 97, 96, 97, 97, 96 और 95 की सीरीज बनाई। क्वालीफिकेशन में 14वें स्थान पर रहे नरवाल की सीरीज 92, 96, 97, 99, 97 और 95 रही।
ये भी पढ़ें:
Lata Mangeshkar: स्वर कोकिला की 94वीं बर्थ एनिवर्सरी, PM मोदी ने जयंती पर दी श्रद्धांजलि
asian games 2023, 10 meter air pistol team, asian games 2023 medal, india medal in asian games, sarabjot singh, arjun singh cheema, shiv narwal, asian games 2023 shooting, shooting medals in asian games