Advertisment

Asian Games 2023: भारतीय हॉकी टीम ने सिंगापुर को 16-1 से दी करारी हार, जानें पूरी खबर

author-image
Bansal News
Asian Games 2023: भारतीय हॉकी टीम ने सिंगापुर को 16-1 से दी करारी हार, जानें पूरी खबर

Asian Games 2023: कप्तान हरमनप्रीत सिंह और मनदीप सिंह की हैट्रिक के दम पर खिताब की प्रबल दावेदार भारतीय टीम ने एशियाई खेलों की पुरूष हॉकी स्पर्धा में मंगलवार को सिंगापुर को 16-1 से हराया।

Advertisment

अब जापान से होगा अगला मुकाबला  

टूर्नामेंट के पहले मैच में भारत ने उजबेकिस्तान को 16-0 से मात दी थी। तोक्यो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता दुनिया की तीसरे नंबर की टीम भारत के लिये यह एक बार फिर बेमेल मुकाबला था क्योंकि सिंगापुर विश्व रैंकिंग में 49वें स्थान पर है।

भारत को अब पूल ए के अगले लीग मैच में 28 सितंबर को गत चैम्पियन जापान से खेलना है। भारत के लिये हरमनप्रीत ने 4, मनदीप ने तीन, वरूण कुमार ने दो, अभिषेक ने दो, वी एस प्रसाद, गुरजंत सिंह, ललित उपाध्याय ने एक, शमशेर सिंह ने भी एक और मनप्रीत सिंह ने गोल दागे।

धीमी शुरुआत के बावजूद जीती भारत

सिंगापुर के लिये एकमात्र गोल मोहम्मद जकी बिन जुल्करनैन ने 53वें मिनट में दागा। भारत ने धीमी शुरूआत की लेकिन गेंद पर नियंत्रण में बाजी मारी। पूरा खेल सिंगापुर के सर्कल में हुआ और भारतीय गोलकीपर एक बार फिर मूक दर्शक बने रहे।

Advertisment

भारत को छठे मिनट में गोल करने का मौका मिला लेकिन सुखजीत सिंह के शॉट को सिंगापुर के गोलकीपर सैंड्रान गुगान ने बचा लिया। भारत को अगले ही मिनट पेनल्टी कॉर्नर मिला लेकिन कप्तान हरमनप्रीत सिंह की फ्लिक बेकार गई। दो मिनट बाद मनदीप ने दूसरा पेनल्टी कॉर्नर बनाया लेकिन सिंगापुर के गोलकीपर ने शानदार बचाव किया।

आखिरकार 12वे मिनट में गुरजंत के पास पर मनदीप ने गोल करके खाता खोला। पहले क्वार्टर के आखिरी दो मिनट में भारत को मिले दो पेनल्टी कॉर्नर बेकार गए। पहले क्वार्टर में भारत को 5 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन एक पर भी गोल नहीं हो सका।

22 पेनल्टी कॉर्नर में 8 पर ही गोल हो सका

भारत ने दूसरे क्वार्टर में बेहतर खेलते हुए दनादन 5 गोल मारे। दूसरे क्वार्टर की शुरूआत में ललित ने भारत की बढत दुगुनी कर दी। वहीं 21वें मिनट में गुरजंत ने तीसरा गोल किया। विवेक सागर प्रसाद ने एक मिनट बाद भारत का चौथा गोल किया। हरमनप्रीत ने अगले मिनट पेनल्टी पर गोल करके स्कोर 5-0 कर दिया।

Advertisment

हाफटाइम से ठीक पहले पेनल्टी कॉर्नर पर अमित रोहिदास की फ्लिक को मनदीप ने गोल के भीतर डाला। मनप्रीत ने 37वें मिनट में भारत की बढत में विस्तार किया और पेनल्टी कॉर्नर पर हरमनप्रीत की फ्लिक पर रिबाउंड से गोल दागा। हरमनप्रीत ने इसके बाद दो पेनल्टी कॉर्नर को गोल में बदला। भारत को मैच में 22 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन 8 पर ही गोल हो सका।

ये भी पढ़ें: 

CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में फिर मौसम के बदलेंगे मिजाज, पांच अक्टूबर तक होगी लगातार बारिश, जानें ताजा अपडेट

Aaj ka Rashifal: आज है द्विपुष्कर योग, इस राशि के जातक कर सकते हैं नया निवेश, होगी कार्यसिद्धि, जानें अपना राशिफल

Advertisment

Monsoon Farewell: जाते-जाते कई राज्यों को भिगो रहा है मानसून, 15 राज्यों में बारिश का अलर्ट

IND vs AUS 3rd ODI: तीसरे वनडे में वापसी करेंगे बुमराह, अभ्यास मैचों तक अक्षर के फिट होने की उम्मीद

Indian Science Congress-2024: संगठन के ‘एकतरफा फैसले’ से नाराज सरकार, खुद को किया अलग

asian games 2023, indian hockey team, men's hockey team, harmanpreet singh, manptreet, mandeep, india vs singapore

Indian Hockey Team Harmanpreet Singh asian games 2023 men's hockey team india vs singapore mandeep manptreet
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें