Advertisment

Asian Games 2023: भारतीय तीरंदाजों ने किया 13 साल का इंतजार खत्म, टीम ईवेंट में जीता सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल

Asian Games 2023: तीरंदाजी में शुक्रवार को 13 साल का इंतजार खत्म हुआ जब भारतीय पुरुष और महिला रिकर्व टीमों ने उम्मीदों से बेहतर...

author-image
Bansal News
Asian Games 2023: भारतीय तीरंदाजों ने किया 13 साल का इंतजार खत्म, टीम ईवेंट में जीता सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल

Asian Games 2023: तीरंदाजी में शुक्रवार को 13 साल का इंतजार खत्म हुआ जब भारतीय पुरुष और महिला रिकर्व टीमों ने उम्मीदों से बेहतर प्रदर्शन करते हुए क्रमश: सिल्वर और ब्रॉन्ज़ मेडल जीता जो इस ईवेंट में 2010 से देश का पहले मेडल हैं।

Advertisment

भारत का रहा बोलबाला

चोटों से जूझ रही अंकिता भकत, सिमरनजीत कौर और भजन कौर की तिकड़ी ने वियतनाम को हराकर ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। भारत की जोड़ी ने ब्रॉन्ज़ मेडल के मुकाबले में डो थी आन एनगुएट, एनगुएन थी थान नी और हाओंग फुओंग थाओंग की वियतनाम की टीम को 6-2 (56-52, 55-56, 57-50, 51-48) से हराया।

अतनु दास, तुषार शेल्के और धीरज बोम्मादेवारा की भारतीय पुरुष रिकर्व टीम ने इसके बाद सिल्वर मेडल जीता। भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में सागोर इस्लाम, हाकिम रुबेल और रुमान शाना बांग्लादेश की बांग्लादेश की जोड़ी को 5-3 (58-51, 57-54, 56-58, 57-57) से हराया।

2010के बाद पहला मेडल

फाइनल में हालांकि भारतीय तकड़ी को दक्षिण कोरिया की मजबूत टीम के खिलाफ 1-5 (55-60, 57-57, 55-56) से शिकस्त झेलनी पड़ी। भारत ने दूसरे सेट में वापसी करते हुए इसे टाई कराया था लेकिन पहला और तीसरा सेट गंवाकर मुकाबला गंवा दिया।

Advertisment

तीसरे सेट में कोरिया ने एक निशाना 8 अंक पर लगाया लेकिन इसके बावजूद ली वूसियोक, ओह लिनहयेक और किम डि डियोक की तिकड़ी ने भारत को एक अंक से पछाड़कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया। ग्वांग्झू 2010 खेलों के बाद एशियाई खेलों में ओलंपिक वर्ग की तीरंदाजी ईवेंट में यह भारत का पहला मेडल है।

भारत रिकॉर्ड 8 मेडल जीत चुका है

एशियाई खेलों के रिकर्व वर्ग में भारत ने पिछला मेडल 2010 में जीता था जब व्यक्तिगत सिल्वर मेडल के अलावा देश ने पुरुष और महिला टीम ईवेंट में ब्रॉन्ज़ मेडल जीते थे। मौजूदा एशियाई खेलों में भारत रिकॉर्ड 8 मेडल जीत चुका है।

भारत पहले ही कंपाउंड वर्ग की मिक्स्ड, पुरुष और महिला ईवेंट में 3 टीम गोल्ड मेडल जीत चुका है। अभिषेक वर्मा और ओजस देवताले कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में एक-दूसरे से भिड़ेंगे जिससे भारत के दो और मेडल पक्के हैं। ज्योति सुरेखा वेन्नम भी महिला कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग के फाइनल में पहुंच चुकी है जिससे उनका भी एक मेडल सुनिश्चित है।

Advertisment

ये भी पढ़ें: 

ESIC Recruitment 2023: ESIC में बेरोजगार युवाओं के लिए सुनहरा मौका,इन पदों पर निकली बंपर भर्ती,ऐसे करें आवेदन  

Shardiya Navratri 2023: नवरात्रि में मां दुर्गा सप्तशति पाठ करने के क्या हैं नियम, भूलकर भी न करें ये भूल

Government Jobs: कैबिनेट सचिवालय में विभिन्न पदों निकली भर्ती, 90 हजार मिलेगा मासिक वेतन

Advertisment

CG News: नगरनार प्लांट पर राजनीति तेज, इन नेताओं ने लगाए निजीकरण के आरोप

Asian Games 2023: चीन की लोंग को हराकर सोनम ने जीता ब्रॉन्ज़, बजरंग और अमन ब्रॉन्ज़ की दौड़ में

asian games 2023, asian games india medals, india in asian games, asian games 2023 medal tally, asian games 2023 archery, jyoti surekha vennam, ojas deotale, atanu das, dhiraj bommadevara, tushar prabhakar

asian games 2023 Atanu das jyoti surekha vennam india in asian games asian games india medals Ojas Deotale asian games 2023 medal tally asian games 2023 archery dhiraj bommadevara tushar prabhakar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें