Advertisment

Asian Games 2023: भारत ने शूटिंग में जीता दूसरा गोल्ड, महिला 25 मीटर पिस्टल टीम ने रचा इतिहास

Asian Games 2023: मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने बुधवार को एशियाई खेलों की महिला 25 मीटर पिस्टल टीम...

author-image
Bansal News
Asian Games 2023: भारत ने शूटिंग में जीता दूसरा गोल्ड, महिला 25 मीटर पिस्टल टीम ने रचा इतिहास

Asian Games 2023: मनु भाकर, ईशा सिंह और रिदम सांगवान की तिकड़ी ने बुधवार को एशियाई खेलों की महिला 25 मीटर पिस्टल टीम ईवेंट में गोल्ड मेडल जीता।

Advertisment

टीम ईवेंट में सिल्वर मेडल भी जीता

मनु, ईशा और रिदम की टीम कुल 1759 अंक के साथ टॉप पर रही जिससे भारत मौजूदा खेलों में अपना चौथा गोल्ड मेडल जीतने में सफल रहा। भारत का निशानेबाजी में यह दूसरा गोल्ड मेडल है। चीन की टीम ने 1756 अंक के साथ सिल्वर मेडल जीता जबकि दक्षिण कोरिया की टीम 1742 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही।

भारत ने महिला 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में टीम ईवेंट का सिल्वर मेडल भी जीता। आशी चौकसी, माणिनी कौशिक और सिफ्ट कौर सामरा की तिकड़ी क्वालीफिकेशन में 1764 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रही।

यहाँ से देखें फोटोpic.twitter.com/lh7q3t8inx

Advertisment

मेजबान चीन ने कुल 1773 अंक के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया जबकि दक्षिण कोरिया ने 1756 अंक के साथ ब्रॉन्ज़ मेडल जीता।

सिफ्ट ने बनाया नया एशियाई रिकॉर्ड

सिफ्ट और आशी क्रमश: दूसरे और छठे स्थान पर रहते हुए फाइनल में भी जगह बनाने में सफल रहीं जबकि माणिनी 18वें स्थान पर रहीं। सिफ्ट ने 594 अंक बनाए जो क्वालीफाइंग में संयुक्त रूप से नया एशियाई रिकॉर्ड है। माणिनी फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रहीं।

सिफ्ट ने दो सीरीज में 100 अंक बनाए और उन्होंने नीलिंग तथा प्रोन पोजीशन के बाद 397 अंक जुटाए। सिफ्ट और आशी ने स्टैंडिंग में भी अच्छा प्रदर्शन करते हुए टॉप 8 मे रहकर व्यक्तिगत फाइनल में जगह बनाई।

Advertisment

माणिनी ने ईवेंट के बाद कहा, “मैं अपने साथियों के लिए और टीम प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल जीतकर खुश हूं। मैं इस समय केवल सकारात्मक चीजों पर ध्यान केंद्रित कर रही हूं।”

‘मैं खुश हूं’

उन्होंने कहा, “कम से कम मेरे पास दिखाने के लिए एक मेडल है। मैं खाली हाथ नहीं लौट रही हूं इसलिए मैं खुश हूं। मैं अपने देश, अपने साथियों, अपने स्टाफ और हमारे साथ काम करने वाले सभी लोगों को लेकर खुश हूं।”

महिला 25 मीटर पिस्टल ईवेंट में मनु ने क्वालीफिकेशन में कुल 590 अंक के साथ टॉप पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई। ईशा 586 अंक के साथ 5वें स्थान पर रहते हुए फाइनल में पहुंची।

Advertisment

रिदम (583) ने भी 7वां स्थान हासिल किया लेकिन वह फाइनल में नहीं दिखेंगी क्योंकि एक देश के दो निशानेबाजों को ही फाइनल में खेलने की अनुमति है।

ये भी पढ़ें: 

Navratri Beauty Tips: नवरात्रि में आपको परफेक्ट और एलिगेंट लुक देगें ये खास टिप्स, ऐसे करें फॉलो

Rajasthan News: राजस्थान में 33 ट्रेनें रद्द और 14 के किए गए रूट डायवर्ट, देखें पूरी लिस्ट

Anant Chaturdashi 2023: अनंत चतुर्दशी कल, ये है गणेश विसर्जन की सही विधि और मंत्र

BPSC Judicial Service Exam 2023: न्यायिक सेवा प्रारंभिक परीक्षा के नतीजे जारी, इतने कैंडिडेट्स ने पास किया एग्जाम

Asian Games 2023: सिफ्ट ने जीता 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में गोल्ड, टीम ईवेंट में भी जीता सिल्वर

asian games 2023, sift kaur samra, sift kaur, ashi chouksey, asian games shooting, india medals in asian games, asian games medals, manu bhaker, esha singh, rhythm sangwan

esha singh manu bhaker rhythm sangwan asian games 2023 Sift Kaur Samra ashi chouksey india medals in asian games asian games medals asian games shooting sift kaur
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें