Advertisment

Asian Games 2023: भारतीय निशानेबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, भारत ने छठे दिन दो गोल्ड के साथ जीते 8 मेडल

Asian Games 2023: भारत के युवा निशानेबाजों का एशियाई खेलों में सोना उगलने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा जिससे...

author-image
Bansal News
Asian Games 2023: भारतीय निशानेबाजों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन, भारत ने छठे दिन दो गोल्ड के साथ जीते 8 मेडल

Asian Games 2023: भारत के युवा निशानेबाजों का एशियाई खेलों में सोना उगलने का सिलसिला शुक्रवार को भी जारी रहा जिससे देश ने छठे दिन दो गोल्ड, 4 सिल्वर और दो ब्रॉन्ज़ के साथ कुल 8 मेडल अपनी झोली में डाले।

Advertisment

भारतीय निशानेबाजों ने 6 गोल्ड और 7 सिल्वर

भारत मेडल तालिका में 8 गोल्ड, 12 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज़ सहित कुल 33 मेडल जीतकर चौथे स्थान पर चल रहा है। चीन 105 गोल्ड, 63 सिल्वर और 32 ब्रॉन्ज़ सहित 200 मेडल जीतकर टॉप पर बना हुआ है। भारतीय निशानेबाजों ने दो गोल्ड और 3 सिल्वर का इजाफा करके अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाया।

पिछले छह दिन में भारतीय निशानेबाजों ने 6 गोल्ड और 7 सिल्वर समेत 18 मेडल जीते हैं। पुरूषों की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशंस में भारत ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता जिसमें ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर (591), स्वप्निल कुसाले (591) और अखिल श्योराण (587) ने चीनी चुनौती से पार पाते हुए 1769 स्कोर किया।

महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम ने जीता सिल्वर

पलक गूलिया और ईशा सिंह ने महिलाओं की व्यक्तिगत 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में एक दूसरे को कड़ी चुनौती देते हुए ऐतिहासिक प्रदर्शन कर क्रमश: गोल्ड और सिल्वर मेडल जीते।

Advertisment

वहीं महिला 10 मीटर एयर पिस्टल टीम वर्ग में 18 वर्ष की ईशा (579), पलक (577) और दिव्या टीएस (575 ) ने 1731 के कुल स्कोर से सिल्वर मेडल अपने नाम किया। इसके बाद 22 वर्ष के ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने व्यक्तिगत राइफल थ्री पोजिशंस स्पर्धा में 459 .7 के स्कोर के साथ सिल्वर मेडल जीता।

टेनिस पुरूष युगल स्पर्धा में रामकुमार रामनाथन और साकेत माइनेनी फाइनल में हार गए जिससे उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। रोहन बोपन्ना और रुतुजा भोसले की मिक्स्ड डबल्स जोड़ी ने हालांकि फाइनल में पहुंच कर टेनिस में भारत के गोल्ड मेडल की आस जगाये रखी है। टेनिस में इस बार भारत का यह पहला मेडल है।

गोला फेंक स्पर्धा 72 वर्षों में पहला मेडल

भारतीय महिला स्क्वाश टीम ने सेमीफाइनल में हांगकांग से हारने के बाद ब्रॉन्ज़ मेडल अपने नाम किया।

Advertisment

एथलेटिक्स प्रतियोगिता के शुरुआती दिन किरण बालियान ब्रॉन्ज़ मेडल जीतकर 72 वर्षों में एशियाई खेलों की गोला फेंक स्पर्धा में मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गयीं, उन्होंने दिन के अपने सर्वश्रेष्ठ तीसरे प्रयास में 17.36 मीटर दूर गोला फेंककर भारत का एथलेटिक्स में खाता खोला।

किरण इस तरह एशियाई खेलों में महिलाओं की गोला फेंक स्पर्धा में बारबरा वेबस्टर के बाद मेडल जीतने वाली दूसरी भारतीय बन गयीं। मुंबई की एंग्लो-इंडियन बारबरा ने 1951 में नयी दिल्ली में एशियाड के पहले चरण में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता था।

निखत जरीन ने भी दिखाया जलवा

मुक्केबाजी में दो बार की विश्व चैम्पियन निखत जरीन ने बिना पसीना बहाये महिलाओं के 50 किग्रा वर्ग के सेमीफाइनल में पहुंचकर पेरिस ओलंपिक कोटा और मेडल पक्का किया। अब सेमीफाइनल में उनका सामना रविवार को थाईलैंड की दो बार की विश्व चैम्पियनशिप की ब्रॉन्ज़ मेडल विजेता चुथामात रकसत से होगा।

Advertisment

भारतीय पुरुष बैडमिंटन टीम ने क्वार्टरफाइनल में नेपाल को 3-0 से हराकर 37 साल बाद ऐतिहासिक मेडल पक्का किया। भारतीय पुरुष टीम ने कम से कम ब्रॉन्ज़ मेडल पक्का कर दिया है और अब सेमीफाइनल में टीम का सामना इंडोनेशिया और कोरिया के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

 ये भी पढ़ें:

Zealandia New Continent: वैज्ञानिकों ने खोजा दुनिया का 8वां महाद्वीप ‘ज़िलैंडिया’, जारी हुआ नया नक्शा 

Aaj Ka Mudda: छत्तीसगढ़ में सियासी ‘गदर’, टिकट को लेकर कांग्रेस पर बीजेपी वार

CG News: बिलाईगढ़ में आरक्षकों के अवैध वसूली से प्रताड़ित होकर महिलाओं ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत

Current Affairs Quiz in Hindi: 29 सितंबर 2023 करेंट अफेयर्स क्विज, सभी परीक्षाओं के लिए उपयोगी

AIIMS Recruitment 2023: एम्स ने निकाली 137 सीनियर रेजिडेंट पदों के लिए भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन

asian games 2023, india in asian games, asian games india medals, nikhat zareen, kiran baliyan, isha singh, palak gulia, rajkumar ramnathan, saket mayineni

Nikhat Zareen asian games 2023 isha singh india in asian games rajkumar ramnathan asian games india medals kiran baliyan palak gulia saket mayineni
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें