Asian Games 2023: 7 बार के चैंपियन भारत ने बुधवार को एशियाई खेलों की पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता के ग्रुप ए में थाईलैंड के खिलाफ 63-26 की आसान जीत दर्ज की। जकार्ता में 2018 में ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वाली भारतीय टीम की नजरें एक बार फिर एशियाई खेलों के गोल्ड मेडल पर हैं।
थाईलैंड को 4 बार किया ‘ऑल आउट’
भारतीय टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए मध्यांतर तक 37-9 की बढ़त बनाई। भारत ने मुकाबले की शुरुआत में कुछ मिनटों में ही थाईलैंड की टीम को पहली बार ‘ऑल आउट’ कर दिया। भारत ने जल्द ही दूसरी बार भी थाईलैंड की टीम को ‘ऑल आउट’ किया।
थाईलैंड के प्रमोत साइसिंग अंतिम खिलाड़ी बचे थे और जब वे रेड के लिए गए तो भारतीय टीम ने तीसरी बार ‘ऑल आउट’ किया। भारत ने दूसरे हाफ में चौथी बार थाईलैंड को ‘ऑल आउट’ करके 53-17 की बढ़त बनाई।
थाईलैंड ने दूसरे हाफ में वापसी की कोशिश की लेकिन भारत ने यह हाफ 26-17 से जीतकर मुकाबला अपने नाम किया। भारतीय पुरुष टीम ने मंगलवार को अपने पहले मैच में बांगलादेश को 55-18 से हराया था।
मंजू और राम बाबू को ब्रॉन्ज़ मेडल
भारत के पैदल चाल खिलाड़ियों मंजू रानी और राम बाबू ने बुधवार को एशियाई खेलों की 35 किमी मिक्स्ड टीम स्पर्धा में ब्रॉन्ज़ मेडल जीता। महिला और पुरुष स्पर्धाओं में राष्ट्रीय रिकॉर्ड धारक मंजू और राम बाबू ने कुल 5 घंटे 51 मिनट 14 सेकेंड के समय के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
चीन (5 घंटे 16 मिनट 41 सेकेंड) को गोल्ड जबकि जापान (5 घंटे, 22 मिनट 11 सेकेंड) को सिल्वर मेडल मिला। पेरिस ओलंपिक 2024 में पदार्पण करने वाली 35 किमी पैदल चाल मिक्स्ड टीम स्पर्धा को पहली बार एशियाई खेलों में शामिल किया गया है। भारत में भी इस स्पर्धा को कुछ वर्ष पहले ही शुरू किया गया।
ये भी पढ़ें:
Asian Games 2023: भारत ने शानदार प्रदर्शन के साथ सर्वाधिक मेडल के अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ा
asian games 2023, asian games india medals, india in asian games, asian games 2023 medal tally, manju rani, ram babu, asian games kabaddi, india vs thailand