Asian Games 2023: भारत की दीपिका पल्लीकल और हरिंदर पाल सिंह संधू ने गुरुवार को फाइनल में मलेशिया की जोड़ी को सीधे गेम में हराकर एशियाई खेलों का स्क्वाश मिक्स्ड डबल्स का खिताब जीता।
टक्कर का रहा मुक़ाबला
दीपिका और हरिंदर ने फाइनल में आइफा बिंटी अजमन और मोहम्मद सयाफिक बिन मोहम्मद कमल को 35 मिनट में 11-10 11-10 से हराया। दूसरे गेम में एक समय भारतीय जोड़ी आसान जीत की ओर से बढ़ रही थी लेकिन इसके बाद उनकी एकाग्रता टूटी जिससे मलेशिया की जोड़ी मुकाबले को करीबी बनाने में सफल रही।
मलेशिया की जोड़ी ने 3-9 के स्कोर पर लगातार 7 अंक से 10-9 की बढ़त बनाई लेकिन दीपिका और हरिंदर ने धैर्य बरकरार रखते हुए लगातार दो अंक के साथ जीत दर्ज की।
एशियाई खेलों में संभवत: अंतिम बार खेल रही दीपिका ने अपने अभियान का अंत दो मेडल के साथ किया। वह ब्रॉन्ज़ मेडल जीतने वाली महिला टीम का भी हिस्सा थीं। यह 32 वर्षीय खिलाड़ी चार एशियाई खेलों में 6 पदक जीत चुकी है जिसमें एक गोल्ड, एक सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज़ मेडल शामिल हैं।
तीरंदाजी में भी सुबह आया गोल्ड
वहीं भारतीय महिला कंपाउंड टीम ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए आज सुबह रोमाचंक फाइनल में चीनी ताइपे को एक अंक से हराकर एशियाई खेलों की तीरंदाजी प्रतियोगिता में दूसरा गोल्ड मेडल सुनिश्चित किया।
ज्योति सुरेखा वेन्नम, अदिति स्वामी और परनीत कौर की विश्व चैंपियन टीम ने फाइनल में अंतिम चरण में 60 में से 60 अंक के परफेक्ट स्कोर के साथ चीनी ताइपे की जोड़ी को 230-229 से हराया। भारत का मौजूदा खेलों का तीरंदाजी में यह दूसरा गोल्ड और कुल 5वां मेडल है।
बुधवार को ज्योति और ओजस देवताले ने कंपाउंड मिक्स्ड टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता था। भारत का एशियाई खेलों की तीरंदाजी प्रतियोगिता में यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।
ये भी पढ़ें:
Ujjain News: सुअर पकड़ने गई निगम की टीम पर हमला, पुलिस ने दर्ज किया मामला, जानें पूरी खबर
Octorber Panchak 2023: अक्टूबर में इस दिन से शुरू हो रहे हैं पंचक, इस दिन होंगे समाप्त
Asian Games 2023: प्रणय ने सेमीफाइनल में पहुंचकर मेडल किया पक्का, सिंधू ने किया निराश
asian games 2023, asian games 2023 medal tally, asian games india medals, india in asian games, asian games 2023 squash event, deepika pallikal, harinder pal singh sandhu