Asian Games 2023: बीसीसीआई ने शुक्रवार को एशियाई खेलों के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया। हरमनप्रीत कौर एशियाड में टीम इंडिया की कप्तानी करेंगी और स्मृति मंधाना उप-कप्तान होंगी। बता दें कि 19 सितंबर से 8 अक्टूबर 2023 तक झेजियांग में आयोजित होने वाले 19वें एशियाई खेल हांग्जो 2022 का आयोजन किया जाएगा।
TEAM – Harmanpreet Kaur (C), Smriti Mandhana (VC), Shafali Verma, Jemimah Rodrigues, Deepti Sharma, Richa Ghosh (wk), Amanjot Kaur, Devika Vaidya, Anjali Sarvani, Titas Sadhu, Rajeshwari Gayakwad, Minnu Mani, Kanika Ahuja, Uma Chetry (wk), Anusha Bareddy https://t.co/kJs9TQKZfw
— BCCI Women (@BCCIWomen) July 14, 2023
गौरतलब हो कि महिला क्रिकेट के मैच चीन के हांगझोऊ में 19 से 28 सितंबर तक होंगे। बीसीसीआई ने हाल ही में एशियाई खेलों में महिला और पुरुष दोनों टीमों को भेजने का ऐलान किया था। इससे पहले महिला टीम पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों में उतरी थी।
तब उसने सिल्वर पदक अपने नाम किया था। उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों फाइनल में शिकस्त मिली थी। एशियन गेम्स में महिला क्रिकेट प्रतियोगिता टी20I प्रारूप में होगी।
19 वें एशियाई खेलों के लिए इंडिया सीनियर महिला टीम
हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उप कप्तान), शैफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, देविका वैद्य, उमा छेत्री (विकेटकीपर), अंजलि सरवानी, टिटास साधु, राजेश्वरी गायकवाड़, मिन्नू मणि, कनिका आहूजा, अनुषा बरेड्डी
खिलाड़ियों की स्टैंडबाय सूची : हरलीन देयोल, पूजा वस्त्राकर, काशवी गौतम, स्नेह राणा, सैका इशाक
ये भी पढ़ें:
Chhattisgarh News: कांग्रेस पार्टी के नए PCC चीफ दीपक बैज, आज लेंगे प्रदेश अध्यक्ष का चार्ज
Delhi ITO Flood News: दिल्ली के ITO में ऐसा क्या हुआ कि भर गया इतना पानी, जानें विस्तार से
Asian Games, Asian Games 2022, Women Cricket, Cricket, Women Team, BCCI, Asian Games, Indian women’s cricket team, Harmanpreet Kaur, बीसीसीआई, एशियाई खेलों, भारतीय महिला क्रिकेट टीम, हरमनप्रीत कौर, एशियाई खेल, एशियाई खेल 2022, महिला क्रिकेट, क्रिकेट, महिला टीम