Advertisment

Asian Boxing Championship: लवलीना बोरगोहेन का गोल्ड पर कब्जा, फाइनल में 5-0 से नाम किया मुकाबला

author-image
Bansal News
Asian Boxing Championship: लवलीना बोरगोहेन का गोल्ड पर कब्जा, फाइनल में 5-0 से नाम किया मुकाबला

Asian Boxing Championship: भारत की स्टार मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने एक बार फिर मेडल लाकर देश का नाम ऊंचा किया है। शुक्रवार को एशियाई मुक्केबाजी चैम्पियनशिप 2022 में महिलाओं के 75 किग्रा वर्ग में मुक्केबाज ने गोल्ड पर कब्जा किया है। लवलीना ने फाइनल में उज्बेकिस्तान की रुजमेतोवा सोखीबा को 5-0 के बड़े अंतर से हराया।

Advertisment

बता दें कि एशियाई खेलों में लवलीना का यह पहला स्वर्ण पदक है। भारत की स्टार मुक्केबाज की जीत इसलिए खास है क्योंकि 75 किग्रा वर्ग में यह उनका पहला पदक है। इससे पहले, लवलीना ने ओलंपिक, विश्व चैंपियनशिप और एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य पदक अपने नाम किए थे। इस मेडल के साथ ही असम की मुक्केबाज ने ओलंपिक के लिए अपना अभियान शानदार अंदाज में शुरू किया है। अब उनकी ट्रॉफी लिस्ट में स्वर्ण पदक जुड़ चुका है।

वहीं लवलीना के अलावा दो अन्य मुक्केबाज परवीन हुड्डा (63 किग्रा) और स्वीटी (81 किग्रा) ने भी शुक्रवार को अपने-अपने भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया। मीनाक्षी ने 52 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीता। भारत के पास अब इस संस्करण से कुल मिलाकर तीन स्वर्ण पदक हैं। 2017 में एशियाई चैंपियनशिप में केवल एक भारतीय महिला पिंकी रानी ने स्वर्ण पदक जीता था।

lovlina borgohain asian boxing championship asian boxing championship 2022 lovlina borgohain bags gold
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें