/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Asia-Olympic-Qualifier.jpg)
जकार्ता। Asia Olympic Qualifier: भारतीय निशानेबाजों ने रविवार को यहां एशिया ओलंपिक क्वालीफायर में स्वर्ण पदक जीतना जारी रखा। जिसमें योगेश सिंह ने अमित कुमार और ओम प्रकाश के साथ मिलकर टीम प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल करने से पहले पुरुष 25 मीटर व्यक्तिगत स्टैंडर्ड पिस्टल प्रतियोगिता में भी सोने का पदक जीता।
स्टैंडर्ड पिस्टल प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक
कुवैत सिटी में शॉटगन के ओलंपिक क्वालीफायर में कम से कम दो महिला ट्रैप निशानेबाज पहले दिन के क्वालीफिकेशन के बाद सोमवार को शीर्ष 6 फाइनल्स में जगह बनाने के लिए अच्छी स्थिति में थीं। योगेश ने 572 अंक से स्टैंडर्ड पिस्टल स्वर्ण पदक जीता और फिर अमित (565) और प्रकाश (553) के साथ जोड़ी बनाकर टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक भी जीत लिया।
महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भारत का बेहतरीन प्रदर्शन
इससे भारत के 14 स्वर्ण और 10 रजत से कुल 32 पदक हो गये हैं। इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट में यह देश का सबसे शानदार प्रदर्शन है। शॉटगन क्वालीफिकेशन में श्रेयसी सिंह दो राउंड के बाद दूसरे और भाव्या त्रिपाठी तीन राउंड के बाद शीर्ष छह में शामिल थीं।
मनीषा कीर 11वें स्थान पर थीं। सोमवार को ट्रैप क्वालीफिकेशन राउंड और फाइनल होगा जिसमें दो दो पेरिस ओलंपिक कोटे दांव पर लगे होंगे। भारत के पास प्रत्येक स्पर्धा में एक एक कोटा हासिल करने का मौका होगा।
ये भी पढ़ें:
Jharkhand Highcourt News: बेटे को देना होगा पिता को गुजारा भत्ता, झारखंड हाई कोर्ट ने सुनाया फैसला
CG News: त्यौहार की तरह मनाई जाएगी राम लला की प्राण प्रतिष्ठा– राजेश मूणत
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें