Srinagar Tulip Garden: विश्व के सबसे लोकप्रिय डल झील के किनारे स्थित ट्यूलिप गार्डन 23 मार्च यानी आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. इस दिन का कई लोगों को बेसब्री से इंतजार था.
जैसे ही उद्यान खुला, यह शीघ्र ही उत्साहित पर्यटकों से भर गया। इस साल गार्डन में विभिन्न प्रकार के 1.7 मिलियन फूल हैं, जिनमें पाँच नए प्रकार के फूल भी शामिल हैं.
आपको बता दें शुक्रवार को फ्लोरीकल्चर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर फारूक अहमद राथर ने ओपनिंग की जानकारी दी है.
फ्लोरीकल्चर डिपार्टमेंट के डायरेक्टर के मुताबिक इस बार गार्डन में ट्यूलिप की 68 किस्में लगाई गयी है.
इस बार गार्डन में 55 हेक्टेयर के क्षेत्र में 17 लाख ट्यूलिप के बल्ब से पेड़ों को उगाया गया है.
इस बार ट्यूलिप गार्डन के गेट सुबह 8 से शाम को 7 बजे तक खुले रहेंगे.
यह श्रीनगर के एयरपोर्ट से 22 किमी और रेलवे स्टेशन से 18 किमी, साथ ही लालचौक से मात्र 8 किमी की दूरी पर लोकेट है.
वैसे तो यह गार्डन 1 महीने तक खुला रहता है. लेकिन ट्यूलिप के फोलों को खिलने में 15 से 20 दिन का समय लगता है.