/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/DpN7cQGh-nkjoj-1.webp)
vegetable market
Asia largest Vegetable Market: बढ़ती हुई महंगाई के बीच देश में एक ऐसी सब्जी मंडी है जहां ताजी सब्जियां सस्ते दामों में मिलेगी है। अगर आप महंगाई के इस दौर में ताजी सब्जियां सस्ते दामों पर खरीदना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प है। दरअसल, दिल्ली की आजादपुर मंडी, सिर्फ दिल्ली में ही नहीं बल्कि एशिया की सबसे बड़ी सब्जी मंडी मानी जाती है। जहां बेहद ही कम दामों में सब्जी मिलती है।
[caption id="attachment_820511" align="alignnone" width="1083"]
आजादपुर मंडी: एशिया की सबसे बड़ी मंडी[/caption]
आजादपुर मंडी: एशिया की सबसे बड़ी मंडी
साल 1977 में स्थापित आजादपुर मंडी करीब 90 एकड़ में फैली हुई है। यहां देश के कोने-कोने से सब्जियां और फल पहुंचते हैं। चाहे वो उत्तर भारत से हों या दक्षिण भारत से। यही वजह है कि यहां आपको हर मौसम की ताजी सब्जियों के साथ-साथ अनेक किस्मों के फल भी बेहद कम कीमत पर मिल जाते हैं।
सस्ती कीमत, ताजी क्वालिटी
स्थानीय ठेले वालों या मोहल्ला बाजारों में जो सब्जियां महंगे दाम पर मिलती हैं, वे ही सब्जियां आजादपुर मंडी में करीब आधी कीमत में मिल जाती हैं। यही कारण है कि यहां हर दिन हजारों लोग थोक और खुदरा खरीदारी के लिए पहुंचते हैं।
आम लोगों से लेकर बड़े आयोजनों तक की पहली पसंद
यदि आप किसी शादी या फंक्शन के लिए बड़ी मात्रा में सब्जी या फल खरीदना चाहते हैं, तो आजादपुर मंडी सबसे किफायती विकल्प है। थोक में खरीदने पर और भी बेहतर रेट मिल सकते हैं।
कैसे पहुंचे आजादपुर मंडी?
आजादपुर मंडी तक पहुंचना बेहद आसान है। दिल्ली मेट्रो की पिंक और येलो लाइन से जुड़ा आजादपुर मेट्रो स्टेशन ठीक मंडी के पास स्थित है। मेट्रो से यात्रा करके आप ट्रैफिक और पार्किंग की परेशानियों से बच सकते हैं।
लोकल सब्जी विक्रेताओं से सस्ती
विशेषज्ञों के अनुसार, गली-मोहल्लों के ठेले या दुकानें अक्सर मंडी से माल लेकर दोगुनी कीमत पर बेचती हैं। ऐसे में अगर आप खुद आजादपुर मंडी जाकर खरीदारी करें, तो आप काफी पैसा बचा सकते हैं और बेहतर क्वालिटी भी पा सकते हैं।
महंगाई के समय में सस्ती और ताजी सब्जियां खरीदने का सबसे स्मार्ट तरीका है आजादपुर मंडी जाना। यहां की विविधता, क्वालिटी और कीमत — तीनों ही इसे दिल्लीवासियों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें