Advertisment

Asia Cup 2023 Shifted Big Update: पूरा का पूरा एशिया कप पाकिस्तान से होगा शिफ्ट ! जानिए कहां आयोजित होगा अब

किसी भी टीम के पाकिस्तान के दौरे पर नहीं आने के बाद मेजबानी देश से छिन जाएगी जिसे पूरी तरह कही औऱ शिफ्ट किया जा सकता है।

author-image
Bansal News
Asia Cup 2023 Shifted Big Update: पूरा का पूरा एशिया कप पाकिस्तान से होगा शिफ्ट ! जानिए कहां आयोजित होगा अब

नई दिल्ली। Asia Cup 2023 Big Update जहां पर पाकिस्तान आर्थिक तंगी से गुजर रहा है वहीं पर इस माहौल में एशिया कप 2023 की मेजबानी को लेकर देश के सामने संकट खड़ा हो गया है। जिसे लेकर ही खबर आ रही है कि, किसी भी टीम के पाकिस्तान के दौरे पर नहीं आने के बाद मेजबानी देश से छिन जाएगी जिसे पूरी तरह कही औऱ शिफ्ट किया जा सकता है।

Advertisment

बीसीसीआई सूत्रों ने दी जानकारी

यहां पर बीसीसीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया गया कि, ऐसी संभावनाएं हैं कि पूरा एशिया कप पाकिस्तान की जगह कहीं और आयोजित किया जा सकता है. एशिया कप के आयोजन की रेस में यूएई और कतर का नाम सामने आता है। वही पर सूत्र कहते है कि, अगर एशियन क्रिकेट काउंसिल ने कह दिया कि एशिया कप का आयोजन दो देशों में नहीं हो पाएगा और अगर ये बजट के बाहर जाएगा तो फिर पूरा एशिया कप किसी एक देश में होगा। वही पर इंडिया के एशिया कप नही खेलने से पाकिस्तान पर गहरा संकट पसर गया है। वही पर पाकिस्तान से खबर आई थी कि पीसीबी भारत के मैच तटस्थ वेन्यू में कराने को तैयार हो गया है लेकिन अब यहां बातें बजट की हो रही हैं।

चुप नहीं बैठेगा पाकिस्तान

यहां पर खबर आ रही है कि, पाकिस्तान के मेजबानी छिनने से भारी बेइज्जती वाली बात हो रही है जहां पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप में अपने मैच भारत में नहीं खेलना चाहती. बुधवार को आईसीसी के अधिकारी वसीम खान ने कहा था कि पाकिस्तान की टीम अपने मैच बांग्लादेश में खेलने पर विचार कर रहा है। यहां पर पाकिस्तान के एशिया कप की वजह से विश्व कप खेलने पर संशय बरकरार है।

BCCI india vs pakistan asia cup Asia Cup Cricket asia cup might be shifted from pakistan to uae qatar
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें