नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का बहुचर्चित मैच श्रीलंका में होगा क्योंकि रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी। आईपीएल चेयरमैन अरूण धूमल ने बुधवार को इसकी पुष्टि की।
भारतीय टीम नहीं करेंगे पाकिस्तान का दौरा
धूमल इस समय डरबन में आईसीसी मुख्य कार्यकारियों की बैठक के लिये गए हैं । उन्होंने पुष्टि की कि बीसीसीआई सचिव जय शाह और पीसीबी प्रमुख जाका अशरफ की बृहस्पतिवार को होने वाली आईसीसी बोर्ड की बैठक से पहले मुलाकात हुई ताकि एशिया कप का कार्यक्रम तय हो सके।
धूमल ने डरबन से कहा ,‘‘हमारे सचिव ने पीसीबी प्रमुख जाका अशरफ से मुलाकात की और एशिया कप के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया। यह उसी के अनुरूप है जिस पर पहले बात की गई थी । पाकिस्तान में लीग चरण के चार मैच होंगे जिसके बाद नौ मैच श्रीलंका में होंगे।
इसमें भारत और पाकिस्तान का मैच शामिल है। दोनों टीमें फाइनल खेलती हैं तो वह भी श्रीलंका में होगा ।’’ उन्होंने पाकिस्तान मीडिया में आ रही इन अटकलों को खारिज किया कि भारतीय टीम पाकिस्तान जायेगी।
पाकिस्तान के खेल मंत्री अहसान मजारी के हवाले से ऐसी खबरें आ रही थीं। धूमल ने कहा ,‘‘ इस तरह की कोई बात नहीं हुई । भारतीय टीम या हमारे सचिव पाकिस्तान नहीं जायेंगे । सिर्फ कार्यक्रम तय किया गया है ।’’ भारतीय टीम श्रीलंका के दाम्बुला में पाकिस्तान से खेल सकती है।
पाकिस्तान का अपनी धरती पर एकमात्र घरेलू मैच नेपाल के खिलाफ होगा। इनके अलावा पाकिस्तान में अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश, बांग्लादेश बनाम श्रीलंका और श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान मैच होंगे।
ये भी पढ़ें :
Bigg Boss OTT 2: जल्द ही शो में होने वाली है इस यूट्यूबर की एंट्री, बाहर हो गए थे साइरस भरूचा
बुद्ध के जीवन की घटनाओं को बताती सांची स्तूप, एक बार यहां जरूर जाएं
AIIMS News: एम्स में PhD के लिए अब नहीं होगा इंटरव्यू, जानें किस आधार पर होगा चयन
Agniveer Recruitment: भारतीय वायु सेना में निकली बंपर भर्ती, जानें शैक्षणिक योग्यता और उम्र सीमा