Advertisment

Asia Cup Ravi Bishnoi: 4 सितंबर के मुकाबले से पहले भारत को लगा झटका, अब ये स्टार खिलाड़ी लेगा जगह ?

भारतीय टीम सुपर-4 में चार सितंबर के मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम का एक खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।

author-image
Bansal News
Asia Cup Ravi Bishnoi: 4 सितंबर के मुकाबले से पहले भारत को लगा झटका, अब ये स्टार खिलाड़ी लेगा जगह ?

 Asia Cup 2022: क्रिकेट के प्रेमियों के लिए बड़ी और झटका देने वाली खबर सामने आई है जहां पर भारतीय टीम सुपर-4 में चार सितंबर के मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम का एक खिलाड़ी रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोटिल होने के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए है। जहां पर अब इस बड़े मुकाबले में टीम इंडिया में किसी और खिलाड़ी को लेने की बात चल रही है।

Advertisment

चोट की वजह से हुए बाहर

आपको बताते चलें कि, स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) चोट की वजह से एशिया कप 2022 से बाहर हो गए, जहां पर बताया जा रहा है कि, उन्हें मैच के दौरान घुटने में दर्द की शिकायत हो रही थी। जिसके बाद अब वे आराम पर चले गए। इसके अलावा अब उनकी जगह पर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) को जगह मिल सकती है. बिश्नोई टी20 क्रिकेट में बहुत ही कातिलाना गेंदबाजी करने में माहिर हैं और काफी किफायती भी साबित होते हैं. टी20 क्रिकेट में रवि बिश्नोई के चार ओवर बहुत ही अहम होते हैं।

भारतीय टीम का ऐसा रहा खेल 

आपको बताते चलें कि, भारत ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से और दूसरे मैच में Hong Kong को 40 रनों से शिकस्त दी है तो वही पर फिर से टीम अपने प्रदर्शन को बरकरार रखना चाहती है। वही पर बात करें तो, रवि बिश्नोई ने भारतीय टीम के लिए अपना डेब्यू रोहित शर्मा की कप्तानी में किया है. रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi) ने टीम इंडिया के लिए अभी तक 9 टी20 मैच ही खेले हैं. इसके बाद भी वह एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) के लिए टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे हैं।

Pakistan पाकिस्तान virat kohli Rohit Sharma Team india IND vs PAK Ravindra Jadeja Axar Patel भारतीय टीम asia cup 2022 Ravi Bishnoi ind vs pak asia cup ind vs pak super 4 India VS Pakistan Asia Cup 2022 ravi bishnoi in indian team ravi bishnoi in playing 11 ravindra jadeja all rounder Ravindra Jadeja injury Ravindra Jadeja out Ravindra Jadeja out from asia cup Ravindra Jadeja replacement super 4 इंडियन टीम एशिया कप भारत बनाम पाकिस्तान
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें