/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Asia-Cup-Final-India-vs-Pakistan-28-september-Pakistan-beats-Bangladesh-by-11-runs-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
एशिया कप फाइनल में होगा भारत-पाकिस्तान का मैच
पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में पहुंचा
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराया
Asia Cup Final India vs Pakistan: एशिया कप के 41 साल के इतिहास में पहली बार फाइनल में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला होगा। पाकिस्तान ने सुपर-4 के मैच में बांग्लादेश को 11 रन से हराकर खिताबी मुकाबले में जगह बना ली है। भारतीय टीम पहले ही फाइनल में पहुंच चुकी है। 28 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच खिताबी भिड़ंत होगी।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1971284130789982248
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 11 रन से हराया
पाकिस्तान ने बांग्लादेश को जीत के लिए 136 रनों का टारगेट दिया था, लेकिन बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में 9 विकेट पर 124 रन ही बना सकी। पाकिस्तान ने 11 रन से मैच अपने नाम कर लिया।
बांग्लादेश के लिए शमीम हुसैन ने बनाए सबसे ज्यादा रन
बांग्लादेश के लिए शमीम हुसैन ने सबसे ज्यादा 30 रन की पारी खेली। सैफ हसन ने 18, रिशाद हुसैन ने 16 और नुरुल हसन ने 16 रन बनाए। पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा 3-3 विकेट शाहीन आफरीदी और हारिस राऊफ ने चटकाए। सैम अयूब ने 2 विकेट लिए। मोहम्मद नवाज ने एक विकेट लिया।
पाकिस्तान के लिए मोहम्मद हारिस ने बनाए सबसे ज्यादा रन
पाकिस्तान टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरा था। पूरी टीम ने 8 विकेट पर 135 रन बनाए। विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस ने 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 23 गेंदों पर सबसे ज्यादा 31 रन बनाए। मोहम्मद नवाज ने 15 गेंदों में 25 रन बनाए। उन्होंने 2 छक्के और एक चौका लगाया। बांग्लादेश के लिए तेज गेंदबाज तस्किन अहमद ने सबसे ज्यादा 3 विकेट चटकाए।
एशिया कप 2025 में तीसरी बार भारत-पाकिस्तान का मैच
[caption id="attachment_902412" align="alignnone" width="1016"]
एशिया कप ट्रॉफी[/caption]
एशिया कप 2025 में तीसरी बार भारत और पाकिस्तान आमने-सामने होंगे। लीग स्टेज और सुपर-4 में भारत ने पाकिस्तान को धूल चटाई है। अब फाइनल में भारत और पाकिस्तान एशिया कप के लिए लड़ेंगे।
एशिया कप सुपर-4 के आखिरी मैच में भिड़ेंगे भारत-श्रीलंका
एशिया कप के सुपर-4 में आखिरी मैच भारत और श्रीलंका के बीच होगा। भारत फाइनल में है और श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। श्रीलंकाई टीम जीत के साथ विदाई लेना चाहेगी। वहीं भारत फाइनल से पहले अपनी तैयारियों को परखना चाहेगा।
हमें X, Facebook, WhatsApp, Instagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/12/01/2025-12-01t081847077z-new-bansal-logo-2025-12-01-13-48-47.png)
Follow Us