/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/pak2.jpg)
Asia Cup: एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच बीते रविवार को खेला गया। जिसमें श्रीलंका ने पाकिस्तान को 23 रनों से हराकर छठी बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले को पाकिस्तान के खिलाड़ी भूलना चाहेंगे क्योंकि वो मैच उनके लिए खराब बॉलिंग और फील्डिंग के हिसाब से बहुत खराब रहा। इसी बीच पाकिस्तानी खिलाड़ियों का कैच छोड़ने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। उसी वीडियो को दिल्ली पुलिस ने ट्वीट कर संदेश देने का काम किया है।
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है। जिसमें दिल्ली पुलिस लोगों को सड़क सुरक्षा का संदेश देने का काम कर रही है। हालांकि ये पहला मौका नहीं है जब दिल्ली पुलिस ने समाज में जागरूकता फैलाने के लिए इस तरह के वीडियो का इस्तेमाल किया है इससे पहले भी कई मौकों पर दिल्ली पुलिस ने ऐसे वीडियो शेयर किए है जिसमें वो वीडियो के माध्यम से लोगों को समझाने का काम किया है।
'ऐ भाई, जरा देखकर चलो'
बता दें कि वीडियो एशिया कप के फाइनल मैच के दौरान का है। जिसमें पाकिस्तान के दो खिलाड़ी कैच पकड़ने के लिए आपस में भिड़ जाते हैं और गेंद बॉउंड्री के बाहर चली जाती है। इस छोटे से वीडियो क्लीप को शेयर करते हुए दिल्ली पुलिस ने कैप्शन में लिखा,'ऐ भाई, जरा देखकर चलो।' देखें वीडियो...
https://twitter.com/DelhiPolice/status/1569140049157189632?s=20&t=GVkvHImdGSIFLXe0dQIrKg
सड़क पर चलते समय बरते सतर्कता
बता दें कि दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो के जरिए खिलाड़ियों के बीच संतुलन और सतर्कता की कमी पर ध्यान दिलाते हुए ड़क पर चलते समय सतर्कता बरतने का संदेश दिया है।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें