/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Asia-Cup-Controversy-India-vs-Pakistan-Haris-Rauf-banned-for-2-matches-Suryakumar-Yadav-fined-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
ICC की मीटिंग में खिलाड़ियों पर एक्शन
मीटिंग में उठा एशिया कप विवाद का मुद्दा
भारत-पाकिस्तान के 5 खिलाड़ियों पर कार्रवाई
Asia Cup Controversy: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की दुबई में हुई मीटिंग में एशिया कप विवाद का मुद्दा भी उठा, जिसके बाद ICC ने भारत और पाकिस्तान के 5 खिलाड़ियों पर कार्रवाई की।
https://twitter.com/BansalNews_/status/1985759764006293931
हारिस रऊफ 2 मैचों के लिए सस्पेंड, सूर्यकुमार पर जुर्माना
ICC ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ को 2 मैचों के लिए सस्पेंड कर दिया है। वहीं भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव पर 30 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है। ये फैसला एशिया कप 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबलों के दौरान खिलाड़ियों के व्यवहार को लेकर लिया गया।
5 खिलाड़ियों पर हुई कार्रवाई
सूर्यकुमार यादव (भारत)
जसप्रीत बुमराह (भारत)
अर्शदीप सिंह (भारत)
हारिस रऊफ (पाकिस्तान)
साहिबजादा फरहान (पाकिस्तान)
इन सभी मामलों की सुनवाई ICC के एलीट पैनल ऑफ मैच रेफरीज ने की।
14 सितंबर का मैच - पहली भिड़ंत में हुआ विवाद
14 सितंबर 2025 को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप का पहला मैच हुआ था। इस मैच में हुए विवाद की सुनवाई रेफरी रिची रिचर्डसन ने की। सूर्यकुमार यादव को अनुच्छेद 2.21 (खेल की साख को नुकसान पहुंचाने वाला व्यवहार) का दोषी पाया गया। उन्हें 30% मैच फीस जुर्माना और 2 डिमेरिट पॉइंट्स मिले। साहिबजादा फरहान को चेतावनी और 1 डिमेरिट पॉइंट दिया गया। हारिस रऊफ को भी इसी अनुच्छेद का दोषी पाया गया और उन्हें 30% जुर्माना और 2 डिमेरिट पॉइंट्स मिले।
21 सितंबर - अर्शदीप पर आरोप, पर मिली क्लीन चिट
21 सितंबर को हुए दूसरे भारत-पाक मैच में अर्शदीप सिंह पर अशोभनीय इशारों के आरोप लगे थे (अनुच्छेद 2.6), लेकिन जांच में उन्हें निर्दोष पाया गया। इसलिए कोई सजा नहीं दी गई।
फाइनल मैच में फिर हुआ विवाद
फाइनल मैच में फिर विवाद हुआ। जसप्रीत बुमराह को अनुच्छेद 2.21 के उल्लंघन पर चेतावनी और 1 डिमेरिट पॉइंट मिला। वहीं हारिस रऊफ को फिर दोषी पाया गया और इस बार भी 30% जुर्माना और 2 और डिमेरिट पॉइंट्स दिए गए।
हारिस रऊफ पर 2 मैच का बैन
हारिस रऊफ के कुल 4 डिमेरिट पॉइंट्स पूरे हो गए हैं, जिससे उन्हें 2 सस्पेंशन पॉइंट्स मिले हैं। इसका मतलब है कि वे अब 4 और 6 नवंबर 2025 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो वनडे मैच नहीं खेल पाएंगे।
क्या है ICC का डिमेरिट पॉइंट नियम
ICC के नियम के अनुसार, अगर किसी खिलाड़ी के 24 महीने में 4 या उससे ज्यादा डिमेरिट पॉइंट्स हो जाते हैं, तो वे सस्पेंशन पॉइंट्स में बदल जाते हैं। 2 सस्पेंशन पॉइंट्स का मतलब होता है एक टेस्ट मैच या 2 वनडे या टी20 मैच नहीं खेल सकेंगे।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें