Advertisment

Asia Cup 2025 BCCI Latest News: एशिया कप से हटेगा भारत, भारत-पाक तनाव के चलते BCCI का बड़ा फैसला!

Asia Cup 2025 Vs India Pakistan War; भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव का असर अब क्रिकेट पर भी साफ दिखने लगा है asia-cup-2025-update-bcci-india-pakistan-war-tension-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
Asia-Cup-2025-BCCI-Desicion-Update-India-Pak-War

Asia-Cup-2025-BCCI-Desicion-Update-India-Pak-War

Asia Cup 2025 Latest News: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनीतिक तनाव का असर अब क्रिकेट पर भी साफ दिखने लगा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, BCCI ने एशिया कप 2025 से टीम इंडिया को बाहर रखने का मन बना लिया है। रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) को इस बारे में पहले ही मौखिक सूचना दे दी है।

Advertisment

क्यों लिया गया ये फैसला?

बीसीसीआई का मानना है कि पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नक़वी, जो फिलहाल पीसीबी के अध्यक्ष भी हैं, ACC के मौजूदा चेयरमैन हैं. ऐसे में भारत किसी ऐसे टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगा जिसका नेतृत्व पाकिस्तान का मंत्री कर रहा हो।सूत्रों के मुताबिक, यह फैसला पाकिस्तान क्रिकेट को अलग-थलग करने की रणनीति का हिस्सा है।

महिला और पुरुष एशिया कप दोनों से हटेगा भारत

बीसीसीआई ने केवल सितंबर में होने वाले पुरुष एशिया कप से, बल्कि जुलाई में श्रीलंका में होने वाले महिला इमर्जिंग एशिया कपसे भी हटने का फैसला किया है।

क्या अब एशिया कप रद्द होगा?

BCCI के इस फैसले के बाद अब एशिया कप 2025 के आयोजन पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है।
भारत के बिना इस टूर्नामेंट को आयोजित करना मुश्किल होगा क्योंकि...

Advertisment
  • सबसे ज़्यादा स्पॉन्सर भारत से आते हैं

  • ब्रॉडकास्टर्स की दिलचस्पी भारत की भागीदारी पर टिकी होती है

यही वजह है कि भारत के बिना एशिया कप की लोकप्रियता और राजस्व दोनों पर भारी असर पड़ेगा।

170 मिलियन डॉलर की डील पर असर!

साल 2024 में सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (SPNI)ने एशिया कप के मीडिया अधिकार $170 मिलियन में खरीदे थे। अगर भारत इस टूर्नामेंट से हटता है या एशिया कप रद्द होता है तो इस डील को फिर से नेगotiate करना पड़ सकता है।

2023 में क्या हुआ था?

पिछले साल 2023 का एशिया कप हाइब्रिड मॉडलपर खेला गया था। टूर्नामेंट का एक हिस्सा श्रीलंका में हुआ और भारत ने कोलंबो में फाइनल जीतकर खिताब अपने नाम किया था। पाकिस्तान उस टूर्नामेंट के फाइनल में भी जगह नहीं बना पाया था

Advertisment

यह भी पढ़ें - Weather Forecast: दिल्ली समेत इन राज्यों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश, राजस्थान में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट

hindi news BCCI latest news asia-cup-2025 update india-pakistan-war-tension
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें