हाइलाइट्स
-
एशिया कप T-20 के लिए टीम इंडिया का ऐलान
-
सूर्यकुमार यादव कप्तान, गिल उपकप्तान
-
तेज गेंदबाज जसप्रीम बुमराह की वापसी
Asia Cup 2025 Indian Team: टी-20 एशिया कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का ऐलान कर दिया गया है। कप्तान सूर्यकुमार यादव और उप कप्तान शुभमन गिल को बनाया गया है। जसप्रीत बुमराह की टीम में वापसी हुई है।
मुंबई स्थित BCCI हेड क्वार्टर में चीफ सिलेक्टर अजित अगरकर ने मंगलवार, 19 अगस्त को टीम की घोषणा की। इस मौके पर टी-20 कप्तान सूर्यकुमार यादव भी मौजूद रहे।
क्रिकेट एशिया कप की शुरुआत 9 सितंबर से UAE में हो रही है। भारत और श्रीलंका इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहे हैं। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 10 सितंबर को UAE से होगा।
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, 9 सितंबर से टी20 फॉर्मेट होगा शुरू #AsiaCup #AsiaCup2025 #Cricket #TeamIndia #SuryakumarYadav #ShubmanGill pic.twitter.com/WfJeNMf271
— Bansal News Digital (@BansalNews_) August 19, 2025
टीम इंडिया इस प्रकार है…
-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान),
-
शुभमन गिल (उपकप्तान),
-
संजू सैमसन,
-
अभिषेक शर्मा,
-
तिलक वर्मा,
-
रिंकू सिंह,
-
हार्दिक पांड्या,
-
शिवम दुबे,
-
कुलदीप यादव
-
अक्षर पटेल
-
जितेश शर्मा,
-
हर्षित राणा,
-
अर्शदीप सिंह
-
वरुण चक्रवर्ती,
-
जसप्रीत बुमराह।
📸 The Selection Committee Meeting for #TeamIndia #AsiaCup squad selection is underway! pic.twitter.com/GAlpyDlzyf
— BCCI (@BCCI) August 19, 2025
स्टैंडबायः प्रसिद्ध कृष्णा, वॉशिंगटन सुंदर, रियान पराग, ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल
इन्हें नहीं मिली जगह
यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, वॉशिंगटन सुंदर, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, साई सुदर्शन, रवि बिश्नोई, मोहम्मद सिराज, ध्रुव जुरेल, प्रसिद्ध कृष्णा।
🚨 #TeamIndia's squad for the #AsiaCup 2025 🔽
Surya Kumar Yadav (C), Shubman Gill (VC), Abhishek Sharma, Tilak Varma, Hardik Pandya, Shivam Dube, Axar Patel, Jitesh Sharma (WK), Jasprit Bumrah, Arshdeep Singh, Varun Chakaravarthy, Kuldeep Yadav, Sanju Samson (WK), Harshit Rana,…
— BCCI (@BCCI) August 19, 2025
भारत-पाकिस्तान 3 बार हो सकते हैं आमने-सामने
पहला मुकाबला: एशिया कप में भारत-पाकिस्तान के बीच 3 मुकाबले हो सकते हैं। पहला मैच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा।
दूसरा मुकाबला: भारत-पाकिस्तान के सुपर-4 राउंड में पहुंचने पर 21 सितंबर को दोनों के बीच दूसरी भिड़ंत हो सकती है।
तीसरा मैच : अगर दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती हैं, तो 28 सितंबर को भारत-पाकिस्तान के बीच एशिया कप में तीसरा मुकाबला खेला जाएगा।
ग्रुप-ए में भारत, पाकिस्तान, UAE, ओमान
भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है। उसके साथ पाकिस्तान, UAE और ओमान की टीमें हैं। ग्रुप-बी श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हॉन्गकॉन्ग हैं।
ग्रुप में सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ 1-1 मैच खेलेंगी। भारत 10 सितंबर को UAE, 14 को पाकिस्तान और 19 को ओमान से भिड़ेगा।
भारत सबसे ज्यादा 8 बार का एशिया कप चैंपियन
एशिया कप की शुरुआत 1984 में हुई थी। अब तक 16 बार यह टूर्नामेंट खेला जा चुका है। भारत ने इसे सबसे ज्यादा 8 बार जीता। वहीं श्रीलंका ने 6 और पाकिस्तान ने 2 बार इस टूर्नामेंट को अपने नाम किया है।
एशिया कप 2025: ग्रुप स्टेज का शेड्यूल
यह भी जान लें…
सूर्यकुमार यादव टी20 टीम की कप्तानी करेंगे। जबकि तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा टॉप ऑर्डर में खेलेंगे।
अभिषेक शर्मा ओपनिंग करेंगे, जबकि तिलक वर्मा और सूर्यकुमार क्रमशः तीसरे और चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे।
शुभमन गिल का उपकप्तान बना कर टीम में शामिल किया गया है। ऐसे में देखना होगा कि वो किस पोजीशन पर बैटिंग करने उतरेंगे।
तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह के हाथों में रहेगी। इनका साथ अर्शदीप और हर्षित राणा देंगे। इन्हें सिलेक्टर्स ने तवज्जो दी है।
प्रसिद्ध कृष्णा और मोहम्मद सिराज सेलेक्शन की रेस में थे, लेकिन उन्हें मौका नहीं मिला।
हेड कोच गौतम गंभीर ऑलराउंडर्स के पक्ष में रहे हैं। ऐसे में ऑलराउंडर के रूप में हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल को स्क्वॉड में जगह मिली है।
हार्दिक और शिवम बैटिंग ऑलराउंडर हैं, जबकि अक्षर पटेल बॉलिंग ऑलराउंडर हैं।
ये भी पढ़ें: MP Sports Award: 11 खिलाड़ियों को विक्रम और 11 को एकलव्य पुरस्कार, 3 विश्वामित्र समेत 26 हस्तियां सम्मानित
MP हॉकी एकेडमी के चीफ कोच 8 महीने से गायब: नेशनल टूर्नामेंट में एमपी टीम क्वार्टरफाइनल में हारी, पिछले साल थी उपविजेता
MP Womens Hockey Academy Chief Coach: देश की जानी-मानी मध्यप्रदेश स्टेट महिला हॉकी एकेडमी ग्वालियर का चीफ कोच परमजीत सिंह बरार 8 महीने से ज्यादा समय से गायब है। जिससे एकेडमी की खिलाड़ियों की ट्रेनिंग प्रभावित हो रही है। हालात ये हैं कि हॉकी इंडिया के मौजूदा नेशनल जूनियर गर्ल्स हॉकी टूर्नामेंट में मध्यप्रदेश टीम क्वार्टरफाइनल में छत्तीसगढ़ से हारकर बाहर हो गई। जबकि एमपी की यही टीम पिछले साल उपविजेता रही थी। इसके अलावा पिछले कई साल से नेशनल टूर्नामेंट में टॉप थ्री में रही थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…