/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Ind-Vs-Pak-Asia-Cup-2025.webp)
Ind Vs Pak Asia Cup 2025
हाइलाइट्स
भारत-पाक मुकाबला शाम 8 बजे से
रोहित शर्मा-विराट के बिना उतरेगी टीम
भारत 8 और पाक 2 बार का चैंपियन
Asia Cup Cricket 2025 India-Pakistan Match: भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप टी-20 क्रिकेट 2025 में ग्रुप स्टेज का महामुकाबला 14 सितंबर को खेला जाएगा। मैच को लेकर इंडियंस फैंस में पाक को जबरदस्त पटकनी देने की तमन्ना है। हालांकि, प्रतिद्वंदी पाकिस्तान भी जीत के लिए पूरा जोर लगाएगा। रविवार को सिर्फ भारत-पाक मैच की ही चर्चा सबसे ज्यादा होने वाली है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना टीम इंडिया लम्बे समय बाद पाकिस्तान से दो-दो हाथ करने उतरेगी। यूं तो रिकॉर्ड के हिसाब से टीम इंडिया का दबदबा काफी भारी है। इस सबके बावजूद दोनों टीमों के बीच मुकाबला हाईवोल्टेज होगा। टूर्नामेंट सभी मुकाबले आबूधावी और दुबई में खेले जा रहे हैं। आज यानी रविवार को भारत-पाक के बीच मुकाबला दुबई में भारतयीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होगा।
दोनों टीमों ने शुरुआती मैच जीते
मौजूदा टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने UAE के खिलाफ 9 विकेट की जीत से अपने अभियान की शुरुआत की। वहीं पाकिस्तान ने ओमान के खिलाफ जीत से आगाज किया है।
आंकड़ों में भारत का पलड़ा भारी
टी-20 फॉर्मेट में दोनों ने आपस में 18 मैच खेले हैं। 10 में भारत और 6 में पाकिस्तान को जीत मिली। हालांकि, पिछले 10 साल में मामला एकतरफा सा रहा है। जहां पाकिस्तान को 7 मैचों में सिर्फ 1 जीत नसीब हुई है।
[caption id="attachment_894898" align="alignnone" width="897"]
टीम इंडिया के प्रशंसक ने इस तरह दी भारतीय टीम को शुभकामनाएं।[/caption]
भारत 8 बार का एशिया कप चैंपियन
एशिया कप 1984 से खेला जा रहा है। भारत ने 8 और पाकिस्तान ने 2 खिताब जीते हैं, लेकिन दोनों टीमें कभी फाइनल में आमने-सामने नहीं हो सकीं।
पहला एशिया कप भारत ने जीता था
1984 में पहली बार एशिया कप खेला गया, तब भारत, पाकिस्तान और श्रीलंका ने ही हिस्सा लिया। भारत ने शारजाह में पाकिस्तान को 54 रन से हराया और फिर राउंड रॉबिन फॉर्मेट जीतकर खिताब पर कब्जा कर लिया था। तब श्रीलंका रनर-अप और पाकिस्तान तीसरे नंबर पर रही थी।
एशिया कप में दोनों 18 बार भिड़े, 10 में भारत जीता
1984 से दोनों टीमों के बीच वनडे और टी-20 एशिया कप में 18 मैच खेले गए। 56% यानी 10 में भारत को जीत मिली, वहीं 6 मुकाबले पाकिस्तान के नाम रहे। 1997 और 2023 में दोनों टीमों के बीच 1-1 मुकाबला बेनतीजा भी रहा था।
भारत-पाक हेड टू हेड
भारत और पाकिस्तान T20 फॉर्मेट में 13 बार भिड़ चुके हैं, इसमें भारत ने 9 मैच जीते हैं और पाकिस्तान ने तीन मुकाबलों में जीत हासिल की है। पाकिस्तान को भारत के खिलाफ T20 क्रिकेट में आखिरी बार जीत दुबई में 2022 एशिया कप में मिली थी।
भारत ने पाकिस्तान का न्यूयॉर्क में 2024 T20 वर्ल्ड कप में दोनों टीमों का सामना हुआ था और भारत ने पाकिस्तान को छह रनों से हराया था। बुमराह ने अपना जादुई स्पेल डालकर मैच का रुख पलट दिया, जब पाकिस्तान जीत की ओर बढ़ता दिख रहा था।
[caption id="attachment_894897" align="alignnone" width="905"]
भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर फैंस कुछ इस तरह कर रहे रिएक्ट।[/caption]
लाइव मैच कहां देखें ?
भारत- पाकिस्तान एशिया कप 2025 क्रिकेट मैच भारत में सोनी लिव पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। भारत-पाकिस्तान एशिया कप मैच का सीधा प्रसारण भारत में सोनी स्पोर्ट्स टेन 1, सोनी स्पोर्ट्स टेन 1 एचडी, सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 और सोनी स्पोर्ट्स टेन 5 एचडी टीवी चैनलों पर उपलब्ध रहेगा।
क्षेत्रीय भाषा में ब्रॉडकास्ट सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 3 एचडी (हिंदी), सोनी स्पोर्ट्स टेन 4 (तमिल और तेलुगु) टीवी चैनलों पर उपलब्ध होगा।
भारत-पाक एशिया कप 2025 के लिए स्क्वाड
[caption id="attachment_894901" align="alignnone" width="534"]
सूर्यकुमार यादव (कप्तान)[/caption]
भारत:सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा, रिंकू सिंह
[caption id="attachment_894903" align="alignnone" width="558"]
सलमान आगा (कप्तान)[/caption]
पाकिस्तान:सलमान आगा (कप्तान), अबरार अहमद, फहीम अशरफ, फखर जमान, हारिस रऊफ, हसन अली, हसन नवाज, हुसैन तलत, खुशदिल शाह, मोहम्मद हारिस (विकेटकीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम, साहिबजादा फरहान, सईम अयूब, सलमान मिर्जा, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मोकिम.
Asia Cup Hockey 2025: चैंपियन भारतीय टीम के विवेक सागर ने कहा-पाकिस्तान टीम होती तो टूर्नामेंट का रोमांच बढ़ जाता
Asia Cup Hockey 2025 Vivek Sagar Prasad Interview: एशिया कप हॉकी चैंपियन भारतीय टीम के मजबूत डिफेंडर विवेक सागर प्रसाद ने कहा कि टूर्नामेंट में यदि पाकिस्तान टीम और होती तो हम से ज्यादा मजा पब्लिक को आता। प्रतियोगिता का रोमांच चरम पर होता। ब्यूटी कुछ अलग ही होती। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Asia-Cup-Hockey-2025-Vivek-Sagar.webp)
चैनल से जुड़ें