IND vs PAK 2024: महिला एशिया कप 2024 की शुरुआत भारत बनाम पाकिस्तान के धमाकेदार मैच से होने वाला है। डिफेंडिंग चैंपियन टूर्नामेंट की शुरुआत पाकिस्तान को शिकस्त देकर करना चाहेगा। शुक्रवार को खेले जाने वाला यह मैच भारतीय और पाकिस्तानी खिलाड़ियों के साथ-साथ उनके फैंस की सांसे बढ़ाने वाला है। श्रीलंका के दांबुला क्रिकेट स्टेडियम में यह मुकाबला खेला जाएगा।
खास बात यह है कि टूर्नामेंट के आगाज से पहले भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं। टीम ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेली थी, जिसमें दोनों ने एक-एक मुकाबला जीता था। जबकि एशिया कप का 20 फॉर्मेट लगातार पांचवीं बार खेला जा रहा है। साथ ही टूर्नामेंट में भारतीय टीम का रिकॉर्ड पाकिस्तान के खिलाफ काफी शानदार है। चलिए आपको बताते हैं कैसा है भारत का पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप में आंकड़े।
आंकड़ों में भारत का पलड़ा भारी
चाहे पुरुष टीम पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबला खेल रही हो या फिर भारतीय महिला टीम मैच का रोमांच और आंकड़ें दोनों काफी बेहतरीन रहते हैं। अब तक भारतीय महिला टीम और पाकिस्तान महिला टीम के बीच 14 बार टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले गए हैं। इसमें भारत ने 11 मुकाबलों में शानदार जीत दर्ज की है। वहीं, एशिया कप में भी टीम इंडिया का प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ काफी दमदार रहा है।
Women Asia Cup starting tomorrow!
Pakistan Fixtures:
19 Jul – Pak vs Ind (6:30 PM)
21 Jul – Pak vs Nep (6:30 PM)
23 Jul – Pak vs UAE (1:30 PM)
Pakistan Cricket news 🏏#Asiacup #Womencricket #Pakistan #India #PakvsInd #PAKvsIND #Trump #StarLinkforBangladesh #Bangladesh pic.twitter.com/XL4HkojAAm— IBN ABDULLAH (@iIbnabdullah) July 19, 2024
दोनों टीम अब तक एशिया कप टूर्नामेंट में छह बार भिड़ी हैं, जिसमें पांच मुकाबले भारतीय टीम ने जीते हैं तो वहीं सिर्फ एक मुकाबला पाकिस्तान टीम जीतने में सफल हो पाया है। अंतिम बार जब दोनों टीमें आमने सामने आई थी, उस समय पाकिस्तान ने जीत दर्ज की थी।
पाकिस्तान की बेहतरीन खिलाड़ी निदा डार पाक टीम की कमान संभाल रही हैं, मगर हैरानी की बात यह है कि पिछले कुछ समय में इस टीम में काफी बदलाव किए गए हैं। पाक टीम में ईरम जावेद, ओमैमा सोहेल और सैयदा आरूब शाह को इस साल पहली बार टीम में स्थान मिला है। जबकि तस्मिया रूबाब भारत के खिलाफ डेब्यू कर सकती हैं।
पाकिस्तान का हालिया प्रदर्शन
पाकिस्तान की टीम के हालिया प्रदर्शन पर एक नजर डालें तो वह कुछ खास नहीं रहा है। टीम ने पिछले एक वर्ष में कुल 19 मुकाबले खेले हैं, जिसमें वह सिर्फ सात मुकाबले जीतने में कामयाब हो पाए हैं, जबकि उन्होंने बांग्लादेश और वेस्टइंडीज जैसी टीमों के खिलाफ सीरीज गंवाई है। हालांकि, न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम के खिलाफ पाक टीम ने शानदार अंदाज में जीत दर्ज की थी। जबकि पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ 3-0 की सीरीज में शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था।
दांबुला पिच का हाल
भारत और पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला रनगिरी दांबुला अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आंकड़ों के अनुसार यहां की पिच टी20 फॉर्मेक के अनुरूप मानी जाती है। लेकिन पिच पर तेज गेंदबाजों से अधिक स्पिनरों को अच्छी मदद मिलती है।
दोनों टीमों को उनके सलामी बल्लेबाजों से नई गेंद से अच्छी शुरुआत दिलाने की उम्मीद होगी। इस पिच पर औसत पहली पारी का स्कोर 159 रहता है, जिसमें टीमों ने इस मैदान पर खेले गए अब तक छह टी20 मैचों में से चार में जीत हासिल की है। इस मैदान पर टॉस जीतने वाली कप्तान का फैसला पहले बल्लेबाजी करने का हो सकता है।
ये भी पढ़ें- UP CM Yogi Threat: LLB स्टूडेंट ने फेमस होने के लिए सीएम योगी को दी धमकी! प्रयागराज पुलिस ने पकड़ा
ये भी पढ़ें- Britain Leeds Riots: ब्रिटेन के लीड्स शहर में उपद्रवियों का उत्पात, बस में लगाई आग; पुलिस की कार को जलाया