Asia Cup 2023: सलामी बल्लेबाज मेहदी हसन मिराज (112 रन पर रिटायर्ड हर्ट) और नजमुल हसन शंटो (104) की शतकीय पारियों और दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 190 गेंद में 194 रन की साझेदारी से बांग्लादेश ने एशिया कप एकदिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप बी मैच में अफगानिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 334 रन बनाये।
गेंदबाज महंगे साबित हुए
मिराज ने 119 गेंद की पारी में तीन छक्के और सात चौके लगाये तो वहीं श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले शंटो ने इस मैच में 105 गेंद की पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े।
अफगानिस्तान के लगभग सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। मुजीब उर रहमान ने 62 तो वहीं गुलबदीन नईब ने 58 रन देकर एक-एक विकेट लिया। बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।
मिराज ने पहले विकेट के लिए मोहम्मद नईम के साथ अर्धशतकीय साझेदारी कर बांग्लादेश को अच्छी शुरुआत दिलायी। मैच के आठवें ओवर में बांग्लादेश के रनों का अर्धशतक पूरा हुआ।
10वें ओवर में मिली पहली सफलता
मुजीब उर रहमान ने 10वें ओवर में नईम को बोल्ड कर अफगानिस्तान को पहली सफलता दिलायी। उन्होंने 32 गेंद में पांच चौकों की मदद से 28 रन बनाने के साथ मिराज के साथ 60 रन की साझेदारी की। अगले ओवर में गुलबदिन नईब ने तौहिद हृदय को खाता खोले बगैर पवेलियन भेज दिया।
राशिद खान और मोहम्मद नबी इसके बाद अगले कुछ ओवरों में रनों पर अंकुश लगाने में सफल रहे। इस दौरान बांग्लादेश ने 20वें ओवर की पहली गेंद पर 100 रन पूरे किये।
मिराज ने 23वें ओवर में नबी के खिलाफ एक रन लेकर 65 गेंद में अपना पचासा पूरा किया। मिराज ने 30वें ओवर में नबी की गेंद पर एक रन लेकर शंटो के साथ शतकीय साझेदारी पूरी की।
मिराज और शंटो ने वन डे फॉर्मैट में दूसरा शतक जड़ा
शंटो ने 31वें ओवर में फजलहक के खिलाफ छक्का जड़कर 57 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। मिराज ने 37वें ओवर में मुजीब के खिलाफ छक्का लगाया तो वहीं 40वें ओवर में नईब की गेंद पर एक रन के साथ एकदिवसीय प्रारूप का अपना दूसरा शतक पूरा किया।
शंटो ने 42वें ओवर में लगातार दो चौके साथ टीम के स्कोर को 250 तक पहुंचाया। मिराज 43वें ओवर में मुजीब के खिलाफ छक्का जड़ने के बाद रिटायर हर्ट हो गये। इसी ओवर में शंटो ने वनडे का अपना दूसरा शतक पूरा किया।
एक अच्छा स्कोर खड़ा किया
मैच के 45वें ओवर में शंटो तो वहीं 47वें ओवर में रहीम रन आउट हो गये। मुशफिकुर ने 15 गेंद में 25 रन का योगदान दिया। शमीम हुसैन ने इसी ओवर में छक्के के साथ बांग्लादेश के स्कोर को 300 के पार पहुंचा दिया।
शाकिब ने 48वें ओवर में राशिद के खिलाफ छक्का और 49वें ओवर में नईब के खिलाफ लगातार दो चौके लगाये। उन्होंने करीम जनत के आखिरी ओवर में चौके के साथ 10 रन बटोर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
ये भी पढ़ें:
World Weightlifting Championship: मीराबाई पदक की दौड़ में नहीं, भारत के पदक जीतने की संभावना कम
Harmanpreet Kaur: हरमनप्रीत कौर WBBL विदेशी ड्राफ्ट में चयनित होने वाली एकमात्र भारतीय खिलाड़ी
Hair Fall Desi Nuskhe: झड़ते बालों को रोकने का उपाय, नारियल तेल में ये तीन चीजें मिलाकर करें मसाज
Delhi High Court: दहेज उत्पीड़न और दुष्कर्म का झूठा आरोप घोर क्रूरता के समान
Gadar 2: ‘गदर 2′ जल्द पार करेगी 500 करोड़ का आंकड़ा, सनी देओल ने दी ‘ग्रैंड पार्टी’
एशिया कप 2023, asia cup 2023, afghanistan vs bangladesh, miraj, shanto