Advertisment

Asia Cup 2023: आज से शुरू हो रही है सुपर-4 की जंग, इन चारों टीमों के बीच खेले जाएंगे 6 मैच

2023 एशिया कप में आज से सुपर-4 स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया. भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं.

author-image
Bansal news
Asia Cup 2023: आज से शुरू हो रही है सुपर-4 की जंग, इन चारों टीमों के बीच खेले जाएंगे 6 मैच

Asia Cup 2023 Super 4: 2023 एशिया कप में आज से सुपर-4 स्टेज के मुकाबले खेले जाएंगे. टूर्नामेंट में कुल छह टीमों ने हिस्सा लिया.

Advertisment

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश सुपर-4 के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं. सुपर-4 का पहला मैच आज बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच खेला जाएगा.

सुपर-4 चरण में खेले जाएंगे 6 मैच

बता दें कि सुपर-4 चरण में कुल 6 मैच खेले जाएंगे. इसके बाद अंक तालिका में टॉप-2 टीमों के बीच फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. सुपर-4 स्टेज में 10 सितंबर को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी.

इन टीमों ने बनाई जगह

ग्रुप-ए से भारत और पाकिस्तान की टीमें सुपर-4 राउंड में पहुंच गई हैं। भारत और पाकिस्तान के 3-3 अंक हैं. वहीं, नेपाल की टीम इस ग्रुप से बाहर हो गई, जबकि श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम ग्रुप-बी से सुपर-4 राउंड में पहुंच गई है. अफगानिस्तान इस ग्रुप से सुपर-4 राउंड में पहुंचने में नाकाम रहा.

Advertisment

श्रीलंकाई टीम 4 अंकों के साथ सुपर-4 राउंड में पहुंच गई है। इस टीम ने बांग्लादेश और अफगानिस्तान को हराया. बांग्लादेश की टीम 2 अंकों के साथ सुपर-4 राउंड में पहुंच गई है। शाकिब अल हसन की टीम को श्रीलंका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा, जबकि अफगानिस्तान को हार मिली.

जानिए पूरा शेड्यूल

6 सितंबर- पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश- लाहौर

9 सितंबर - श्रीलंका बनाम बांग्लादेश - कोलंबो

10 सितंबर - पाकिस्तान बनाम भारत - कोलंबो

12 सितंबर - भारत बनाम श्रीलंका - कोलंबो

14 सितंबर - पाकिस्तान बनाम श्रीलंका - कोलंबो

15 सितंबर - भारत बनाम बांग्लादेश - कोलंबो

17 सितंबर - फाइनल - कोलंबो.

कोलंबो में बारिश होने की आंशका

लाहौर में पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच सुपर-4 मैच के बाद एशिया कप 2023 के बाकी सभी मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाएंगे.

पल्लेकेले की तरह कोलंबो में भी मैच में बारिश के खलल की पूरी संभावना है. ऐसे में मैच रद्द होने का भी खतरा मंडरा रहा है.

Advertisment

ये भी पढ़ें:-

Janmashtami 2023: मथुरा और वृंदावन में 7 सितंबर को मनेगी जन्माष्टमी, बड़े पैमाने पर किए इंतजाम

Country’s First Solar City Sanchi: पहली सोलर सिटी सांची का आज CM करेंगे लोकार्पण, इतने टन कार्बन डाई आक्साईड का उत्सर्जन होगा कम

Aaj ka Rashifal: इन 4 राशियों के जातकों को मिलेगी करियर और प्रोजेक्ट्स में सफलता, जानें अपना आज का राशिफल

Advertisment

G-20 Summit 2023: यातायात प्रतिबंधों पर गजट अधिसूचना जारी, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

Panch Grahi Yog 2023: सावधान बन गया पंचग्रही योग, पांच ग्रह वक्री, चार ग्रह मार्गी, क्या होगा आप पर असर

Bangladesh Pakistan Sri Lanka Team india asia cup 2023 Asia Cup 2023 Super 4 match timings Asia Cup 2023 Super 4 match venues Asia Cup 2023 Super 4 schedule Asia Cup 2023 Super 4 teams Asia Cup 2023 Super Four Stage Asia Cup 2023 Super Four Stage Schedule Asia Cup Points Table
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें