Advertisment

Asia Cup 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रन से हराया, वनडे में लगातार 13वीं जीत की दर्ज

Asia Cup 2023: सदीरा समरविक्रमा की 93 रन की तेजतर्रार पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने एशिया कप...

author-image
Bansal News
Asia Cup 2023: श्रीलंका ने बांग्लादेश को 21 रन से हराया, वनडे में लगातार 13वीं जीत की दर्ज

Asia Cup 2023: सदीरा समरविक्रमा की 93 रन की तेजतर्रार पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर श्रीलंका ने एशिया कप सुपर फोर चरण में शनिवार को बांग्लादेश को 21 रन से शिकस्त दी।

Advertisment

श्रीलंका की लगातार 13वीं जीत

एकदिवसीय में यह श्रीलंका की लगातार 13वीं जीत है। इस प्रारूप में लगातार सफलता के मामले में टीम ऑस्ट्रेलिया (21 जीत) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नौ विकेट पर 257 रन बनाए। इसके बाद श्री लंका ने बांग्लादेश की पारी को 48.1 ओवर में 236 रन पर समेट दिया।

तैहिद हृदय ने शानदार 82रनों की पारी खेली

श्रीलंका के लिए कप्तान दासून शनाका, मथीश पथिराना और महीश तीक्षणा ने तीन-तीन विकेट लिये जबकि दुनिथ वेलालगे को एक सफलता मिली। बांग्लादेश के लिए तैहिद हृदय ने 97 गेंद में सात चौके और एक छक्का की मदद से 82 रन बना कर संघर्ष किया।

लेकिन यह टीम को सुपर फोर चरण में लगातार दूसरी हार से बचाने के लिए काफी नहीं था। हृदय ने पांचवें विकेट के लिए मुशफिकुर रहीम (29) के साथ 112 गेंद में 72 रन की साझेदारी कर मैच में टीम की वापसी करायी। लेकिन इस जोड़ी के टूटने के बाद श्रीलंका मैच पर हावी हो गया।

Advertisment

समरविक्रमा ने 93 रनों की पारी खेली  

इससे पहले समरविक्रमा ने 72 गेंद की अपनी 93 रनों की पारी में आठ चौके और दो छक्के लगाये। उन्होंने इस दौरान शनाका (24) के साथ छठे विकेट के लिए 60 रन की साझेदारी की।

उनके अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज सहजता से बल्लेबाजी नहीं कर सका। कुसल मेंडिस (50) और पथुम निसंका (40) ने दूसरे विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की, लेकिन इसके लिए उन्होंने 117 गेंदों का सामना किया।

मेंडिस ने अपनी अर्धशतकीय पारी के दौरान 73 गेंद में छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि निसंका ने 60 गेंद की पारी में पांच चौके जडे।

Advertisment

बांग्लादेश के स्पिनरों ने रनों पर अंकुश लगाते हुए कुल 23 ओवर में 89 रन दिये जबकि तेज गेंदबाजों ने आपस ने आठ विकेट शेयर किये। इसमें हसन महमूद और तस्कीन अहमद ने तीन-तीन जबकि शरीफुल इस्लाम को दो सफलता मिली।

ये भी पढ़ें: 

मध्य प्रदेश में शुरू होगी ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना’, अतिथि शिक्षकों का मानदेय होगा दोगुना

सीएम बघेल 700 बिस्तर क्षमता वाले नए चिकित्सालय भवन का किया भूमिपूजन

Shubman Gill: गिल ने भारत-पाक मुकाबले से पहले पाकिस्तानी गेंदबाजों पर दिया बड़ा स्टेटमेंट

Advertisment

Aaj Ka Mudda: दिग्गी की दावेदारों से अपील, ‘चक्कर लगाना बंद करें नेता’

Bijapur: राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने छत्तीसगढ़ में 8 स्थानों पर की छापेमारी, जानें पूरी खबर  

asia cup 2023, sl vs ban, sri lanka vs bangladesh,  Dasun Shanaka, Matheesha Pathirana, Maheesh Theekshana, Towhid Hridoy, Sadeera Samarawickrama

asia cup 2023 Dasun Shanaka Matheesha Pathirana sl vs ban sri lanka vs bangladesh Maheesh Theekshana Sadeera Samarawickrama Towhid Hridoy
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें