Advertisment

Asia Cup 2023 SL vs AFG: श्रीलंका दो रन की रोमांचक जीत से एशिया कप के ‘सुपर फोर’ में

Asia Cup 2023 SL vs AFG: श्रीलंका ने एशिया कप के आखिरी ग्रुप मैच में अफगानिस्तान पर दो रन की रोमांचक जीत से ‘सुपर फोर’ के लिए क्वालीफाई किया।

author-image
Bansal News
Asia Cup 2023 SL vs AFG: श्रीलंका दो रन की रोमांचक जीत से एशिया कप के ‘सुपर फोर’ में

Asia Cup 2023 SL vs AFG: श्रीलंका ने मंगलवार को एशिया कप के आखिरी ग्रुप मैच में अफगानिस्तान पर दो रन की रोमांचक जीत से ‘सुपर फोर’ के लिए क्वालीफाई किया। श्रीलंका ने ग्रुप के अपने दोनों मैच जीते जिससे उसके चार अंक रहे।

Advertisment

अफगानिस्तान हुआ बाहर

श्रीलंका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए विकेटकीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस की 92 रन की पारी की बदौलत आठ विकेट पर 291 रन बनाये। अफगानिस्तान को ग्रुप बी में सुपर फोर के लिए क्वालीफाई करने के लिए यह लक्ष्य 37.1 ओवर में पूरा करना था।

लेकिन अफगानिस्तान मोहम्मद नबी की छह चौके और पांच छक्के जड़ित 65 रन की तू्फानी पारी और खिलाड़ियों के अंत तक पूरा जोर लगाने के बावजूद 37.4 ओवर में 289 रन पर सभी विकेट गंवाकर बाहर हो गया।

अफगानिस्तान ने 37 ओवर में आठ विकेट पर 289 रन बना लिये थे और वह लक्ष्य से तीन रन से दूर थी। लेकिन 38वें ओवर में धनंजय डिसिल्वा की पहली गेंद पर नौवां विकेट गंवा दिया। दो गेंद बाद अंतिम विकेट गिरने से उसकी पारी खत्म हुई।

Advertisment

राशिद खान 27 रन बनाकर नाबाद रहे। श्रीलंका के लिए कासुन रजीता ने 79 रन देकर चार विकेट झटके जबकि दुनिथ वेलालागे और डिसिल्वा ने दो दो विकेट हासिल किये।

नबी ने जड़ा सबसे तेज अर्धशतक

श्रीलंका ने नौ ओवर तक 50 रन पर अफगानिस्तान के तीन खिलाड़ियों रहमनुल्लाह गुरबाज (04), इब्राहिम जदरान (07) और गुलबदिन नायब (22 रन) के विकेट झटक लिये थे। इसमें रजीता ने दोनों सलामी बल्लेबाजों के विकेट झटके।

फिर रहमत शाह (45 रन, 40 गेंद) और कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (66 रन) ने टीम को 18वें ओवर तक कोई झटका नहीं लगने दिया और मिलकर चौथे विकेट के लिए 71 रन की साझेदारी निभायी।

Advertisment

रजीता ने इस भागीदारी को तोड़ते हुए रहमत को आउट कर अपना तीसरा विकेट झटका और अफगानिस्तान ने 121 रन पर चौथा विकेट गंवा दिया।

अब शाहिदी और मोहम्मद नबी (32 गेंद) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपने अपने अर्धशतक पूरे किये। नबी ने अफगानिस्तान के वनडे इतिहास में 24 गेंद में छह चौके और तीन छक्के से सबसे तेज अर्धशतक जड़ा।

तीक्ष्णा ने लिया नबी का विकेट

इन दोनों की बदौलत अफगानिस्तान के लिए 23वां और 24वां ओवर शानदार रहा जिसमें क्रमश: 20 और 19 रन बने। 25 ओवर के बाद अफगानिस्तान का स्कोर चार विकेट पर 186 रन था।

Advertisment

श्रीलंकाई कप्तान ने फिर रजीता को गेंदबाजी पर लगाया गया और नबी ने 26वें ओवर में इस गेंदबाज पर दो गगनचुंबी छक्के जड़ दिये जिससे टीम ने 200 रन पूरे किये।

महीश तीक्ष्णा ने श्रीलंका का दबाव कम करते हुए नबी का महत्वपूर्ण विकेट झटका और इन दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 80 रन की भागीदारी खत्म की। शाहीदी ने 51 गेंद में तीन चौके और एक छक्के से अपना अर्धशतक पूरा किया।

दुनिथ वेलालागे ने 32वें ओवर में करीम जनत (22 रन) और हशमतुल्लाह (66 गेंद, तीन चौके, एक गेंद) के रूप में अफगानिस्तान को दोहरे झटके दिये।

मेंडिस ने खेली शानदार पारी

इससे पहले श्रीलंका को इस मैच में सलामी बल्लेबाज पाथुम निसांका (41 रन) और दिमुथ करूणारत्ने (32 रन) ने तेज शुरुआत करायी, पर दोनों मध्यम गति के गेंदबाज गुलबदिन नायब (60 रन देकर चार विकेट) का शिकार हो गये।

तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मेंडिस ने फिर छह चौके और तीन छक्के जड़ित पारी खेलकर श्रीलंका को 300 रन से बड़ा स्कोर बनाने की ओर अग्रसर किया।

मेंडिस ने 84 गेंद की पारी के दौरान राशिद खान (63 रन देकर दो विकेट) की गेंदों के खिलाफ सहजता से बल्लेबाजी की और उनकी गुगली पर भी आसानी से रन जुटाये।

26वें ओवर में उन्होंने राशिद पर लेग साइड में लगातार तीन चौके जड़ दिये। राशिद के बाद के स्पैल में भी मेंडिंस ने इस लेग स्पिनर की गुगली पर एक छक्का जड़ा। वह शतक की ओर बढ़ रहे थे लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गये।

बहुत रोमांचक रहा मैच

राशिद खान ने गेंद लेकर सीधे नॉन स्ट्राइकर छोर के स्टंप गिराकर उन्हें रन आउट किया। मेंडिस ने चरिथ असालंका (36 रन) के साथ 102 रन की भागीदारी निभायी जिससे लग रहा था कि श्रीलंका 300 रन से ज्यादा का स्कोर बना लेगी।

लेकिन अफगानिस्तान के स्पिनरों ने धनंजय डिसिल्वा और कप्तान दासुन शनाका को छह गेंद के अंदर आउट कर रन गति धीमी कर दी। अंत में महीश तीक्ष्णा (28 रन) और दुनिथ वेलालागे (नाबाद 33 रन) के बीच आठवें विकेट के लिए 64 रन की साझेदारी से श्रीलंकाई टीम 300 रन के करीब पहुंची।

ये भी पढ़ें: 

Janmashtami 2023: मथुरा और वृंदावन में 7 सितंबर को मनेगी जन्माष्टमी, बड़े पैमाने पर किए इंतजाम

Country’s First Solar City Sanchi: पहली सोलर सिटी सांची का आज CM करेंगे लोकार्पण, इतने टन कार्बन डाई आक्साईड का उत्सर्जन होगा कम

Aaj ka Rashifal: इन 4 राशियों के जातकों को मिलेगी करियर और प्रोजेक्ट्स में सफलता, जानें अपना आज का राशिफल

G-20 Summit 2023: यातायात प्रतिबंधों पर गजट अधिसूचना जारी, भारी वाहनों के प्रवेश पर रोक

Panch Grahi Yog 2023: सावधान बन गया पंचग्रही योग, पांच ग्रह वक्री, चार ग्रह मार्गी, क्या होगा आप पर असर

asia cup 2023, sl vs afg, Mohammad Nabi, Rashid Khan, Najibullah Zadran

#rashid khan asia cup 2023 mohammad nabi Najibullah Zadran sl vs afg
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें