Asia Cup 2023: श्रेयस अय्यर नें क्रिकेट जगत में फिर से वापसी कर ली है, वे फिट हो चुके हैं। जहां एक तरफ एशिया कप बस कुछ दिन दूर है, वहीं क्रिकेट टीम के लिए श्रेयस अय्यर के फिट होने की खबर, भारतीय क्रिकेट टीम को बहुत हद तक राहत देगी।
श्रेयस अय्यर ने की वापसी
एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 में अब ज्यादा समय नहीं रह गया है। एशिया कप 30 अगस्त से शुरू होने वाला है और वर्ल्ड कप भी ठीक एक महीने बाद 8 अक्टूबर से शुरू होगा। कुछ ही दिनों पहले के एल राहुल के फिट होने की खबर आई थी, साथ ही ये भी खबर सामने आई थी की उन्होंने प्रैक्टिस शुरू कर दी है।
इसी बीच आपको बता दें की श्रेयस अय्यर भी फिट हो चुके हैं। फिट होने के बाद से ही श्रेयस ने अपना रवैया साफ कर दिया है। उन्होंने एक प्रैक्टिस मैच में 38 ओवर तक बल्लेबाजी की, इसी के साथ उन्होंने मैच में 50 ओवर फील्डिंग भी की।
वापसी कर ठोके 199 रन
एशिया कप से पहले, टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार, अपनी चोट से फिट होकर वापसी करने पर श्रेयस ने राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में 18 अगस्त को प्रैक्टिस मैच में 38 ओवर तक बल्लेबाजी की, इस दौरान उन्होंने इन 38 ओवर में 199 रनों की शानदार पारी खेली।
इसके बाद उन्होंने 50 ओवर फील्डिंग प्रैक्टिस भी की। इस रिपोर्ट को बीसीसीआई (BCCI) ने भी सत्य बताया है की श्रेयस ने प्रैक्टिस के दौरान 199 रन बनाए।
एशिया कप की 17 सदस्य की टीम में शामिल हैं श्रेयस
इसी के बाद श्रेयस अय्यर को एशिया कप के लिए 17 सदस्य की टीम में सम्मिलित किया गया है। के एल राहुल चोट की वजह से प्रैक्टिस मैच में शामिल नहीं हो पाए, लेकिन वे भी एशिया कप की 17 सदस्यों की टीम का हिस्सा हैं।
एशिया कप की शुरुआत 30 अगस्त से होगी, इसी बीच भारत अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से खेलेगा जो 2 सितंबर को श्री लंका में खेल जाएगा। वर्ल्ड कप 2023 में भारत और पाकिस्तान का मैच 14 नवंबर को होगा।
ये भी पढ़ें:
iPhone 15: गोल्ड और पर्पल कलर की बजाय दूसरे नए कलर में आ सकता है आईफोन 15 प्रो, पढ़ें पूरी खबर
shreyas lyer, kl rahul, world cup 2023, asia cup 2023, icc world cup 2023, indian cricket team, cricket