Advertisment

Asia Cup 2023 का शेड्यूल जारी, भारत-पाकिस्तान का पहला मैच 2 सितंबर को, जानें पूरा कार्यक्रम

Asia Cup 2023:  बीसीसीआई-पीसीबी की खींचतान के बीच आखिरकार एशिया कप 2023 का शेड्यूल आ ही गया। टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त से होगा।

author-image
Bansal news
Asia Cup 2023 का शेड्यूल जारी, भारत-पाकिस्तान का पहला मैच 2 सितंबर को, जानें पूरा कार्यक्रम

Asia Cup 2023:  बीसीसीआई-पीसीबी की खींचतान के बीच आखिरकार एशिया कप 2023 का शेड्यूल आ ही गया। टूर्नामेंट का आगाज 30 अगस्त से होगा। भारत और पाकिस्तान का पहला मैच 2 सितंबर को श्रीलंका के कैंडी में खेला जाएगा। वहीं, एशिया कप का ओपनिंग मैच मेजबान पाकिस्तान और नेपाल के बीच मुल्तान में होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 17 सितंबर को कोलंबो में होगा।

Advertisment

पूल-ए में भारत-पाकिस्तान के अलावा नेपाल की टीम है। जबकि पूल-बी में श्रीलंका, अफगानिस्तान और बांग्लादेश की टीम है।

ये है एशिया कप का पूरा शेड्यूल(Asia Cup 2023)

पहला राउंड 

30 अगस्त- पाकिस्तान बनाम नेपाल- मुल्तान

31 अगस्त- बांग्लादेश बनाम श्रीलंका- कैंडी

2 सितंबर- भारत बनाम पाकिस्तान-कैंडी

3 सितंबर- बांग्लादेश बनाम अफगानिस्तान-लाहौर

4 सितंबर- भारत बनाम नेपाल- कैंडी

5 सितंबर- श्रीलंका बनाम अफगानिस्तान- लाहौर

सुपर-4 राउंड का शेड्यूल(Asia Cup 2023)

6 सितंबर- A1 vs B2- लाहौर

9 सितंबर- B1 VS B2- कोलंबो

10 सितंबर- A1 vs A2- कोलंबो

12 सितंबर- A2 VS B1- कोलंबो

14 सितंबर- A1 vs B1- कोलंबो

15 सितंबर- A2 VS B2- कोलंबो

17 सितंबर-फाइनल

भारत का शेड्यूल

भारतीय टीम अपना पहला मैच दो सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ कैंडी में खेलेगी। इसके बाद उसी मैदान पर चार सितंबर को उसका मुकाबला नेपाल से होगा।

दोनों ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर-फोर चरण में जाएंगी

प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सुपर फोर चरण के लिए क्वालीफाई करेंगी और इस चरण में शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचेंगी। एशिया कप इस बार 50 ओवर के प्रारूप में खेला जाएगा। विश्व कप से पहले टीमों को अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का यह सुनहरा मौका होगा।

Advertisment

ये भी पढ़ें:

यूरोपीय-चीनी वास्तुकला का मिश्रण है City Palace Udaipur, इसका प्राकृतिक सौंदर्य है देखने लायक

August Panchak 2023: अगस्त में इस दिन से शुरू हो रहे हैं राज पंचक, क्या करें, क्या नहीं

Mizoram Voter List: मतदाता सूची में नामांकन के बाद छह हजार ब्रू मतदाताओं के हटाए नाम ! जाने पूरी खबर

Advertisment

Amarnath Yatra 2023: तीर्थयात्रियों का एक और जत्था अमरनाथ गुफा रवाना, जानें यात्रा से जुड़ा हर अपडेट

Yoga Cure Cold and Cough: क्या आपको भी हो गया सर्दी-जुकाम, इन आसान योगासनों से पाएं राहत

cricket asia cup asia cup 2023 indvspak Indvspak 2023
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें