Advertisment

Asia Cup 2023: “पाकिस्तान बेहद खतरनाक टीम होगी’, अश्विन ने भारत-पाक मैच से पहले दिया बड़ा स्टेटमेंट

Asia Cup 2023: भारत के टॉप स्पिनर आर अश्विन का मानना है कि एशिया कप में पाकिस्तान को हराना चुनौतीपूर्ण होगा।

author-image
Bansal News
Asia Cup 2023: “पाकिस्तान बेहद खतरनाक टीम होगी’, अश्विन ने भारत-पाक मैच से पहले दिया बड़ा स्टेटमेंट

Asia Cup 2023: भारत के टॉप स्पिनर आर अश्विन का मानना है कि एशिया कप में पाकिस्तान को हराना चुनौतीपूर्ण होगा क्योंकि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान जैसे खिलाड़ी उसे और खतरनाक बनाते हैं।

Advertisment

‘पाकिस्तान के पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं’

भारत और पाकिस्तान दोनों को खिताब के प्रबल दावेदार बताते हुए अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, “बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान अगर लगातार अच्छी पारियां खेलते रहे तो एशिया कप और विश्व कप में पाकिस्तान बेहद खतरनाक टीम होगी।’’

पाकिस्तान का सामना पहले मैच में नेपाल से है और दो सितंबर को उसकी टक्कर भारत से होगी। पाकिस्तान के खिलाफ भारत ने पिछले तीनों वनडे जीते हैं।

अश्विन का मानना है कि पाकिस्तानी टीम की गहराई उसे एशिया कप और विश्व कप में प्रबल दावेदार बनाती है। उन्होंने कहा, “पाकिस्तान के पास असाधारण प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं। टेप बॉल क्रिकेट की वजह से उनके पास हमेशा बेहतरीन तेज गेंदबाज रहते हैं।

Advertisment

उनकी बल्लेबाजी भी 90 और 2000 के दशक में अच्छी रही है। लेकिन विभिन्न टी20 लीगों में खेलने से पिछले पांच छह साल में उनकी बल्लेबाजी फिर बेहतर हुई है। पाकिस्तान सुपर लीग के अलावा वे बिग बैश लीग में भी खेल रहे हैं।”

आश्विन ने दिए टिप्स

अश्विन ने कहा कि टीम को ‘रणनीतिक फायदे’ के तौर पर एक गेंदबाज को क्रीज से बाहर निकलने वाले बल्लेबाज के आउट करने पर विचार करना चाहिए।

उन्होंने कहा, ‘‘इनमें से कुछ नैतिक रूप से ऊंचे बनते हुए इस मामले में कहेंगे, ‘हम इस तरह का क्रिकेट नहीं खेलना चाहते।’ लेकिन स्मार्ट टीम इस तरह के बयानों का अपने फायदे के लिए इस्तेमाल करेंगी। यह रणनीतिक फायदा है।”

Advertisment

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) में जब ऐसा किया था तो उसे पांच साल हो गये हैं। आज भी जब कुछ कह रहे हैं कि किसी को भी ऐसा नहीं करना चाहिए। मैं इसे अच्छी तरह से समझ सकता हूं कि वे ऐसा क्यों नहीं करना चाहते हैं। लेकिन मुझे हैरानी होती है कि आप अब भी उसी विचारधारा पर अटके हुए हो।”

‘रणनीतिक फायदे

अश्विन ने कहा, “मैंने हाल में इसके बारे में ट्वीट किया था। अभी तक मैंने और दीप्ति शर्मा ने भारत के लिए ऐसा किया है। और यही वजह है कि उसी हिस्से के लोग इसे स्वीकार रहे हैं। क्या हमने इंग्लैंड या आस्ट्रेलिया को अभी तक भारत के खिलाफ ऐसा करते हुए देखा है? ’’

उन्होंने कहा, ‘‘भारत के एक पत्रकार ने इस पर ट्वीट किया था और उनकी बात सही भी है। अगर विराट कोहली या रोहित शर्मा विश्व कप के मैच के दौरान किसी महत्वपूर्ण चरण पर इस तरह से आउट हो जायें तो क्या हम फिर भी इसे स्वीकार करेंगे? ’’

Advertisment

अश्विन ने कहा, ‘‘जब ऐसा होगा, केवल तभी हम जान पायेंगे कि हमने इसे स्वीकार कर लिया है या नहीं। लेकिन हमें इसे स्वीकार करना चाहिए, भले ही यह हमारे साथ हो जाये क्योंकि गलती बल्लेबाज की है और बल्लेबाज कौन है, यह सवाल नहीं होना चाहिए। ’’

ये भी पढ़ें: 

G20 summitb 2023: जी20 शिखर सम्मेलन से पहले दिल्ली की सड़कों की सुंदरता बढ़ी, वन विभाग ने करीब ढाई लाख गमले लगाए

Raksha Bandhan New Wishes: भाई, बहन और अपनों को भेजें रक्षाबंधन की ये नई शुभकामनाएं और फ्रेश कोट्स

Kanya Sumangala Yojana: सीएम योगी ने दी रक्षा बंधन पर बहनों को सौगात, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की धनराशि में बड़ी बढ़ोत्तरी

NSCL Jobs 2023: 10वीं पास से लेकर डिग्री धारक के लिए खुशखबरी, मैंनेजमेंट ट्रेनी सहित कई पद पर निकली भर्ती

Neeraj Chopra: विश्व चैंपियन नीरज चोपड़ा ज्यूरिख डायमंड लीग की अजेय लय को बरकरार रखने उतरेंगे, जानें पूरी खबर

asia cup 2023, world cup 2023, indian cricket team, cricket, ravichandran ashwin, babar azam, mohammad rizwan, ind vs pak, india vs pakistan 

cricket indian cricket team Ravichandran Ashwin india vs pakistan IND vs PAK mohammad rizwan world cup 2023 asia cup 2023 babar azam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें