Asia Cup 2023: पाकिस्तान ने एशिया कप-2023 के पहले सुपर-4 मुकाबले में बुधवार को बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया। लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में बांग्लादेशी टीम टॉस जीतकर पहले खेलते हुए 38.4 ओवर में 193 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में पाकिस्तान ने 39.3 ओवर में 3 विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया।
फाइनल में जगह बनाने के लिए पहला कदम
इस मैच में जीत के साथ ही पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बनाने के लिए पहला कदम बढ़ा दिया है। बांग्लादेश के लिए मुश्फिकुर रहीम ने 64 और शाकिब अल हसन ने 53 रन का योगदान दिया। नईम ने 20 रन की पारी खेली। पाकिस्तान के हारिस रऊफ ने चार और नसीम शाह ने तीन विकेट लिए।
पाकिस्तान के इमाम उल हक ने 78 और मोहम्मद रिजवान ने नाबाद 63 रन बनाए। बांग्लादेश के लिए तस्किन, शोरिफुल और मेहदी हसन ने एक-एक विकेट लिया।
भारत से फिर भिड़ेगा पाकिस्तान
अब पाकिस्तान का अगला मुकाबला भारत के खिलाफ 10 सितम्बर को कोलम्बो में खेला जाएगा। इसके बाद पाकिस्तान का मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ 14 सितम्बर को कोलम्बो में खेला जाएगा। वहीं 17 सितम्बर को एशिया कप का फाइनल मैच का महामुकाबला खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें:
Aaj Ka Mudda: ये तो ट्रेलर है, राजधानी भोपाल में होगा महाकुंभ; बीजेपी कर सकती है बड़ा एलान
Asia Cup 2023, PakVSBan, Pakistan Cricket Team, Bangladesh Cricket Team, Asia Cup Super 4, एशिया कप 2023, पाक बनाम बांग्लादेश, पाकिस्तान क्रिकेट टीम, बांग्लादेश क्रिकेट टीम, एशिया कप सुपर 4