Asia Cup 2023 Pak VS SL: छह बार की चैंपियन श्रीलंका ने सांसे रोक देने वाले मैच में पाकिस्तान को दो विकेट से हराकर रिकार्ड 13वीं बार एशिया कप के फाइनल में जगह बनाई। बल्लेबाजी के लिए मुश्किल पिच मेंडिस (91) और चरिथ असलंका (नाबाद 49) ने शानदार पारियां खेलकर मेजबान पाकिस्तान को टूर्नामेंट से बाहर किया।
फाइनल में गत चैंपियन श्रीलंका का सामना रविवार को रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम से होगा।
बारिश की वजह 42 ओवर का हुआ मैच
कोलंबो के आर. प्रेमदासा स्टेडियम में वर्षा के कारण पहले 45-45 और बाद में 42-42 ओवर के किए गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट पर 252 रन बनाए थे। डकवर्थ लुईस पद्धति से श्रीलंका को जीत के लिए 252 रन ही बनाने थे।
अंतिम गेंद तक रोमांच
35वें ओवर तक श्रीलंका की टीम तीन विकेट पर 210 रन बनाकर आसानी से मैच जीतने की ओर बढ़ रही थी। लेकिन पहले बल्लेबाजी से दम दिखाने वाले इफ्तिखार अहमद ने मेंडिस और कप्तान दासुन शनाका को आउट कर मैच को पाकिस्तान की ओर मोड़ दिया।
इसके बाद ऐसा लगा कि फाइनल में पाकिस्तान और भारत का मैच होना लगभग तय है, लेकिन असलंका के इरादे कुछ और ही थे। जमान खान की पांचवीं गेंद पर लगे चौके ने श्रीलंका को मैच में वापस ला दिया। अब अंतिम गेंद पर जीत के लिए दो रन चाहिए थे, लेकिन असंलका ने धैर्य रखते हुए टीम दो रन चुराकर टीम को जीत दिला दी।
ये भी पढ़ें:
MP Weather Update: भोपाल में झमाझम बारिश जारी, इंदौर-नर्मदापुरम संभाग सहित 39 जिलों में ऑरेंज अलर्ट
Asia Cup 2023 Pak VS SL, Pak VS SL, Asia Cup 2023, Asia Cup Final, Ind vs SL, एशिया कप 2023 पाक बनाम श्रीलंका, पाक बनाम श्रीलंका, एशिया कप 2023, एशिया कप फाइनल, भारत बनाम श्रीलंका