Advertisment

Asia Cup 2023: भारतीय टीम में हो सकते है अतिरिक्त खिलाड़ी, चयन समिति की बैठक में शामिल होंगे द्रविड़

Asia Cup 2023: एकदिवसीय विश्व कप से पहले सभी संभावित विकल्पों को परखने के लिए आगामी एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का चयन कर सकती है।

author-image
Bansal News
Asia Cup 2023: भारतीय टीम में हो सकते है अतिरिक्त खिलाड़ी, चयन समिति की बैठक में शामिल होंगे द्रविड़

Asia Cup 2023: अजीत अगरकर की अगुवाई वाली भारतीय चयन समिति, पांच अक्टूबर में शुरू होने वाले एकदिवसीय विश्व कप से पहले सभी संभावित विकल्पों को परखने के लिए आगामी एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का चयन कर सकती है।

Advertisment

राहुल द्रविड़होंगे बैठक में शामिल  

यह भी पता चला है कि बीसीसीआई (भारतीय क्रिकेट बोर्ड) पहली बार चयन बैठक की परंपरा से हट रहा है और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ भी सोमवार सुबह राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली बैठक के दौरान मौजूद रहेंगे।

इससे पहले रवि शास्त्री और अनिल कुंबले जैसे दिग्गज भी राष्ट्रीय कोच के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान चयन बैठकों का हिस्सा नहीं बने थे।

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया में मुख्य कोच एनएसपी (राष्ट्रीय चयन पैनल) का हिस्सा होता है लेकिन भारत में राष्ट्रीय टीम के कोच और कप्तान को चयन मामलों में मतदान का अधिकार नहीं है।

Advertisment

अभी यह पुष्टि नहीं हुई है कि कप्तान रोहित शर्मा और द्रविड़ दोनों बैठक में शारीरिक रूप से शामिल होंगे या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे।

के एल राहुल और श्रेयस

लोकेश राहुल (जांघ) और श्रेयस अय्यर (पीठ के निचले हिस्से) जैसे चोट से उबर रहे प्रमुख खिलाड़ियों ने अभी तक अपनी फिटनेस साबित नहीं की है। बीसीसीआई अधिकारी और चयनकर्ता सुरक्षित विकल्प चुन सकते हैं जो श्रीलंका में एशिया कप के दौरान उन्हें पांच (अगर फाइनल में पहुंचे तो छह) मैचों में सभी उपलब्ध खिलाड़ियों को परखने का मौका देगा।

एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने एशिया कप के लिए 17 सदस्यीय टीम का प्रावधान रखा है। इसी के मुताबिक पाकिस्तान, बांग्लादेश ने 17 सदस्यीय टीम चुनी है।

Advertisment

15 सदस्यीय अस्थायी टीम चुनने की संभावना है

बीसीसीआई के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर पीटीआई को बताया, ‘‘विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय अस्थायी टीम चुनने की संभावना है, जिसे पांच सितंबर तक जमा करना होगा। इसमें सूची में हालांकि कोई भी टीम बदलाव कर सकती है। टीमों की अंतिम सूची सौंपने की समय सीमा 27 सितंबर है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एशिया कप के लिए और अधिक खिलाड़ियों को चुना जा सकता है।’’

‘पीटीआई-भाषा’ ने शुक्रवार को ही रिपोर्ट दी है कि राहुल पूरी फिटनेस हासिल करने के करीब हैं, जबकि ‘ईएसपीएन क्रिकइन्फो’ की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि अय्यर ने एनसीए में अभ्यास मैच में 38 ओवर तक बल्लेबाजी और 50 ओवर तक क्षेत्ररक्षण की।

Advertisment

तिलक वर्मा पर भी चर्चा

इस बैठक में वामहस्त बल्लेबाज तिलक वर्मा के नाम पर चर्चा की जाएगी, लेकिन राहुल और अय्यर अगर फिट हुए तो उन्हें अंतिम 15 में जगह मिलना मुश्किल होगा। यही स्थिति संजू सैमसन के साथ भी होगी, जहां टीम में अतिरिक्त बल्लेबाज के लिए सूर्यकुमार यादव का पलड़ा भारी होगा।

रविचंद्रन अश्विन पर भी होगी चर्चा

स्पिन गेंदबाजी विभाग में रविचंद्रन अश्विन का नाम पर चर्चा होने की संभावना है जो कौशल के मामले में अन्य गेंदबाजों पर भारी पड़ते हैं।

एक पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता ने वेस्टइंडीज में सीमित ओवर की श्रृंखला में अश्विन को टीम में शामिल नहीं करने पर हैरानी जताते हुए पूछा, ‘‘ अगर आप अक्षर पटेल को बल्लेबाजी के लिए चौथे क्रम पर उतार सकते हैं तो अश्विन को परखने के लिए टीम में क्यों नहीं रख सकते। वह भारतीय परिस्थितियों में घातक हो सकता है।’’

भारत की संभावित 17 सदस्यीय टीम

(पांच सितंबर की समय सीमा के लिए अस्थायी 15 खिलाड़ियों के साथ): रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, लोकेश राहुल (विकेटकीपर, फिटनेस के अधीन), श्रेयस अय्यर (फिटनेस के अधीन), हार्दिक पंड्या (उपकप्तान), रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, ईशान किशन(वैकल्पिक विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शारदुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, युजवेंद्र चहल या रविचंद्रन अश्विन।

ये भी पढ़ें: 

राहुल गांधी बने बाइक राइडर, लेह से पैंगोंग झील तक किया मोटरसाइकिल से सफर

Aaj Ka Mudda: सियासत का सुपर संडे, राजधानी में दिखेगा एक्शन

MP Elections 2023: ग्रामीण परिवेश वाली खातेगांव कन्नौद विधानसभा सीट पर जानिए क्या है वोटरों का मूड और राय…

Business Advice: पढ़ाई के साथ करना चाहते हैं बिज़नेस, तो ये 5 बिज़नेस टिप्स हो सकता है बेस्ट ऑप्शन

Business Advice: पढ़ाई के साथ करना चाहते हैं बिज़नेस, तो ये 5 बिज़नेस टिप्स हो सकता है बेस्ट ऑप्शन

asia cup 2023, asia cup, indian cricket team, cricket, rahul dravid, rinku singh, tilak verma, ravichandran ashwin, kl rahul, shreyas lyer 

cricket indian cricket team KL Rahul Ravichandran Ashwin Rahul Dravid asia cup asia cup 2023 tilak verma Rinku Singh shreyas lyer
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें