Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 के 10वें मुकाबले के लिए आज भारत और श्रीलंका दोनों ही टीमें पूरी तरह तैयार होंगी। दोनों ही टीमें टूर्नामेंट के ग्रुप फोर स्टेज में आज कोलंबो में आर प्रेमदास स्टेडियम में आमने-सामने होंगी।
एशिया कप टूर्नामेंट से पहले श्रीलंका के कुछ खिलाड़ी चोटिल हुए थे। उनके बेहतरीन गेंदबाज जैसे कि वनिन्दु हसारंगा, दुशमन्था चमीरा और लाहिरु कुमार इस 6 टीमों के टूर्नामेंट से बाहर हो गये थे।
इसके बावजूद 6 बार चैम्पीयन रह चुकी श्रीलंकाई टीम अभी तक इन टूर्नामेंट में हर मैच जीतती आई है। आज के मैच से पहले आईए श्रीलंका और भारत के आमने-सामने होने के रिकार्ड पर एक बार नजर डालते हैं।
भारत – श्रीलंका के आमने-सामने होने का रिकार्ड
वनडे फॉर्मैट में भारत और श्रीलंका के बीच कुल 165 मैच हो चुके हैं, जिनमे से भारत ने 96 मैच जीते हैं। वहीं श्रीलंका 57 मैच जीतने में सफल रही है।
कुल मैच – 165
भारत ने जीते – 96
श्रीलंका ने जीते – 57
टाइ हुआ – 1
कोई परिणाम नहीं निकला – 11
आज पिच की रिपोर्ट
आर प्रेमदास स्टेडियम में अगर तेज गेंदबाज नई गेंद से अच्छी लाइन में बोलिंग करते हैं तो उन्हें अच्छी मूवमेंट मिल सकती है। स्पिनर भी मैच के आगे बढ़ने में अच्छी भूमिका निभा सकते हैं। नए बल्लेबाजों के लिए बड़े शॉट मारना थोड़ा कठिन हो सकता है और यही कारण है कि सेट बल्लेबाज के लिए इसका फायदा उठाना महत्वपूर्ण है।
मौसम का हाल
सूत्रों के अनुसार आज दिन में थोड़े बदल रहेंगे और थोड़ी बारिश और बिजली भी देखने को मिल सकती है। वर्षा की 84% संभावना और दिन के दौरान 95% बादल छाए रहने की संभावना के साथ, बारिश की संभावना 55% तक कम हो सकती है, लेकिन पूरे दिन बादल छाए रहने की संभावना है।
भारत बनाम श्रीलंका संभावित प्लेइंग XI
भारत (IND): रोहित शर्मा (C), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, इशान किशन (wk), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।
श्रीलंका (SL): पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चैरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा, दासुन शनाका (कप्तान), डुनिथ वेललागे, महीश थीक्षाना, कासुन राजिथा, मथीशा पथिराना।
ये भी पढ़ें:
Delhi Weather Update: आज राजधानी में सुबह रही सुहानी, जानें क्या है मौसम के पूर्वानुमान
Jammu Kashmir News: गहरी खाई में गिरा अनियंत्रित ट्रक, भूस्खलन की चपेट में था आया
asia cup 2023, india vs sri lanka, ind vs sl, asia cup super 4, sl vs ind report, rohit sharma, kl rahul, virat kohli, shubman gill, dasun shanaka