Advertisment

Asia Cup 2023 IND vs PAK: भारत-पाक का महामुकाबला आज, भारत ने जीता टॉस, लिया बल्लेबाजी का फैसला

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के शुरू होने में अब कुछ ही मिनट बाकी रह गए हैं।

author-image
Bansal News
Asia Cup 2023 IND vs PAK: भारत-पाक का महामुकाबला आज, भारत ने जीता टॉस, लिया बल्लेबाजी का फैसला

Asia Cup 2023 IND vs PAK: एशिया कप 2023 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबले के शुरू होने में अब कुछ ही मिनट बाकी रह गए हैं। दोनों देशों के बीच ये मैच आज दोपहर 3 बजे से पल्लेकेल में खेला जाना है। भारतीय टीम ने टॉस जीता है और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया है।

Advertisment

टॉस जीतना भी एक अच्छी बात है भारतीय टीम के लिए, इससे उन्हें उनकी रणनीति बनाए रखने में मदद मिलेगी। एशिया कप का इतिहास बताता है कि दोनों टीमें जब भी आमने-सामने हुई हैं, तो मुकाबला काफी जबरदस्त हुआ है।

भारत का पलड़ा भारी

इंडिया और पाक एशिया कप में 17वीं बार एक-दूसरे के सामने होंगे। एशिया कप के पिछले 15 सीज़न में टी20 और वनडे फॉर्मट को मिलाकर दोनों टीमें कुल 16 बार आपस में भिड़ चुकी हैं। इन 16 मुकाबलों में से केवल साल 1997 के मैच में नतीजा नहीं निकल पाया था, बाकी के 15 मैचों में दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर हुई है।

1984 से लेकर 2018 तक एशिया कप के वनडे फॉर्मट में भारत और पाकिस्तान आपस में 13 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें भारतीय टीम पाकिस्तान को 7 बार पटखनी दे चुकी है।

Advertisment

वहीं 5 बार पाकिस्तान जीता, जबकि एक मैच बेनतीजा रहा। टीम इंडिया पाकिस्तान को 1984, 1988, 2006, 2010, 2012 में एक-एक बार और साल 2018 में दो बार हरा चुकी है। दूसरी ओर पाकिस्तान ने एशिया कप में भारत के खिलाफ पहला मैच 1995 में शारजाह के मैदान पर जीता था।

इसके बाद पाकिस्तान ने 2000, 2004, 2008 और 2014 में टीम इंडिया को हराया था।

पेस अटैक किसका बेहतर

आज होने वाले महामुकाबले में दोनों टीमों के फास्ट बॉलर्स अहम रोल निभा सकते हैं। भारत के पास जहां अनुभव से भरे मोहम्मद शमी और मैजिकल जसप्रीत बुमराह है, तो वहीं जोशिले मोहम्मद सिराज रफ्तार और एटीट्यूड के मामले में पाक के बॉलर्स को टक्कर देते हैं।

Advertisment

उधर पाकिस्तान की गेंदबाज़ी की कमान शाहीन शाह आफ़रीदी के हाथों में होगी। उनके पास रफ्तार है और लाइन-लेंथ भी सटीक है। उनका साथ नसीम शाह और हारिस रऊफ़ देंगे।

अहम बात ये है कि बीते 5-6 महीने से भारतीय पेसर्स ने कोई वनडे नहीं खेला है। वहीं पाकिस्तानी पेसर्स अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ़ बेहतरीन परफॉर्मेंस दिखा चुके हैं।

 ये भी पढ़ें: 

Chanakya Niti: जीवन में सफलता पाने के लिए इन सवालों का जवाब जानना है जरुरी, मिलेगी सफलता

Advertisment

Chandrayaan-3: चंद्रयान मिशन को लेकर अच्छी खबर, लैंडर से सौ मीटर दूर हुआ रोवर

MP Atithi Sikshak: बड़ी घोषणा, अ​तिथि शिक्षकों का मानदेय हुआ दोगुना, हर महीने अनुबंध की बाध्यता समाप्त

Windfall Tax Reduced Crude Oil : सरकार ने घटाया कच्चे तेल पर अप्रत्याशित लाभ कर, जाने अपडेट

First Crorepati in KBC-15: शो के 15वें सीजन को मिला अपना पहला करोड़पति, जानिए कौन है

asia cup 2023, world cup 2023, india vs pakistan, ind vs pak, rohit sharma, babar azam, virat kohli 

virat kohli Rohit Sharma india vs pakistan IND vs PAK world cup 2023 asia cup 2023 babar azam
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें