Advertisment

Asia Cup 2023 IND vs PAK: भारत-पाक के महामुक़ाबले में खाली रहा स्टेडियम, जानें क्या रही वजह

Asia Cup 2023 IND vs PAK: स्टेडियम आम तौर पर दर्शकों से खचाखच भरे रहते है लेकिन श्रीलंका में एशिया कप के दौरान नजारा इसका उलटा दिखा।

author-image
Bansal News
Asia Cup 2023 IND vs PAK: भारत-पाक के महामुक़ाबले में खाली रहा स्टेडियम, जानें क्या रही वजह

Asia Cup 2023 IND vs PAK: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में भारत और पाकिस्तान का मुकाबला सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाला होता है और स्टेडियम आम तौर पर दोनों देशों के दर्शकों से खचाखच भरे रहते है लेकिन श्रीलंका में एशिया कप के दौरान नजारा इसका उलटा दिखा।

Advertisment

दर्शकदीर्घा में कई स्थान रहे खाली

भारत और पाकिस्तान अपने एशिया कप 2023 ग्रुप ए मैच में एक-दूसरे का सामना कर रहे थे तब स्टेडियम के कई हिस्से खाली थे। स्टेडियम में प्रशंसक दोनों देशों का झंडा लहरा रहे थे, जयकार कर रहे थे, तालियां बजा रहे थे लेकिन उनकी संख्या इतनी नहीं थी, जितनी अक्सर इन दोनों देशों के मैचों में होती है।

स्टैंड और घसियाले (बिना स्टैंड वाले) दर्शकदीर्घा में कई स्थान खाली थे जो आम तौर पर भारत-पाक क्रिकेट मुकाबले के दौरान देखने को नहीं मिलते।

श्री लंका क्रिकेट के अधिकारी ने दी जानकारी

श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी ने गोपनीयता की शर्त पर कहा, “जैसा कि आप देख सकते हैं, टिकटें पूरी तरह से नहीं बिकी हैं। दरअसल कैंडी और कोलंबो में कल शाम को भी टिकटों की बिक्री जारी थी। ग्रैंड स्टैंड में अधिक दाम वाले टिकटों के लिए अधिक खरीदार नहीं थे।”

Advertisment

शुरुआत में टिकटों का न्यूनतम मूल्य 20 अमेरिकी डॉलर (लगभग 6400 श्रीलंकाई रुपये) था, लेकिन बाद में इसे घटाकर 1500 श्रीलंकाई रुपये कर दिया। इसके साथ ही भारतीय टीम का पाकिस्तान और नेपाल से जुड़े दोनों मैचों के लिए टिकट खरीदने पर यह 2560 श्रीलंकाई रुपये का कर दिया गया।

टिकट नहीं थे महंगे

इसके बावजूद टिकटों के लिए कोई खास भीड़ नहीं उमड़ी और कुछ प्रशंसक इससे काफी खुश थे।  कोलंबो में अपना व्यवसाय चलाने वाले वरुण ने कहा, “टिकट आसानी से उपलब्ध थे। वास्तव में, मुझे कल कोलंबो में टिकट मिला।

हमने सोचा कि टिकट उपलब्ध नहीं होंगे क्योंकि यह भारत बनाम पाकिस्तान मैच है। हम इससे खुश है कि बिना किसी भीड़ के भारत बनाम पाकिस्तान मैच देख सकते हैं।”

Advertisment

इस स्थिति से मैदान के अधिकारियों को हालांकि निराशा हुई है। एक अधिकारी ने कहा, “यह आश्चर्यचकित करने वाली बात है। मैं यह मान सकता हूं कि ग्रैंडस्टैंड के टिकट का दाम अधिक है लेकिन स्टेडियम के अन्य हिस्सों के टिकट महंगे नहीं है। य

ह सप्ताहांत का समय है और लोगों के लिए यहां आने का अच्छा मौका था। मुझे लगता है कि बारिश के पूर्वानुमान के कारण दर्शकों ने ज्यादा दिलचस्पी नहीं दिखायी।”

वर्ल्ड कप अहमदाबाद के हालत बिल्कुल अलग

अनुमान से कम प्रशंसकों की भीड़ ने होटल मालिकों और टूर ऑपरेटरों को भी निराश कर दिया है। लगभग सभी होटलों में कमरे उपलब्ध थे। दूसरी ओर, अहमदाबाद में भारत और पाकिस्तान के विश्व कप मैच को लेकर हालात हालांकि बिलकुल अलग है। वहां होटल और विमान के टिकटों का किराया काफी बढ़ गया है।

Advertisment

श्रीलंका में कई होटलों का संचालन करने वाले समूह के मालिक ने कहा, “हम प्रशंसकों की बड़ी भीड़ के लिए तैयारी कर रहे थे। हमने भारत बनाम पाकिस्तान मैच के लिए प्रशंसकों की प्रतिक्रिया देखी है। लेकिन हमारे होटल में काफी कमरे खाली है और कई अन्य स्थानों पर भी यही स्थिति है।’’

ये भी पढ़ें: 

Kanhaiya Twitter Pe Aaja Song Out: गाने की शूटिंग के लिए तीन रातों नहीं सोए विक्की, साझा किया किस्सा

Rainy Weather Report: देश के कई हिस्सों में बदला मौसम, बंगाल में तेज बारिश का असर

Scam 2003: कोन है अब्दुल करीम तेलगी, क्या है स्केम 2003 की कहानी?

Malai Kofta Recipe: घर में बनाएं रेस्टोरेंट स्टाइल मलाई कोफ्ता, नोट कर लें ये रेसिपी

CG News: सीएम की बड़ी घोषणा, सरकारी नौकरी में स्टाइपेंड खत्म, अब इन्हें मिलेगी पूरी सैलरी

asia cup 2023, world cup 2023, india vs pakistan, asia cup 2023 ind vs pak, ind vs pak

india vs pakistan IND vs PAK world cup 2023 asia cup 2023 Asia Cup 2023 IND vs PAK
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें