Asia Cup 2023 IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एशिया कप सुपर 4 मैच चरण के में रविवार को दो विकेट पर 147 रन बना लिये थे जब बारिश के कारण खेल रिजर्व दिन में कराने का फैसला लेना पड़ा।
रोहित और गिल ने दी धमाकेदार शुरुआत
यहां प्रेमदासा स्टेडियम में बारिश के कारण खेल रोके जाने तक भारत ने 24.1 ओवर में दो विकेट पर 147 रन बनाए थे। मैच अब कल दोपहर तीन बजे यहीं से शुरू होगा।
विराट कोहली और लोकेश राहुल क्रमश: आठ और 17 रन बनाकर खेल रहे हैं। इसके मायने हैं कि कल खेलने के बाद भारतीय टीम को 24 घंटे से भी कम समय में सुपर फोर के अगले मैच में श्रीलंका से खेलना होगा।
सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शुभमन गिल अर्धशतक जड़ने के बाद पवेलियन लौटे। रोहित ने 49 गेंद में 56 रन बनाये जिसमें छह चौके और चार छक्के शामिल थे।
वहीं गिल ने 52 गेंद की अपनी पारी में दस चौके जड़े। लेकिन भारतीय कप्तान आज बेहतर तैयारी के साथ उतरे थे। उन्होंने अफरीदी को छक्का जड़ा और गिल ने भी उनका बखूबी साथ देते हुए पाकिस्तानी गेंदबाजों को खासी नसीहत दी।
मैच कल पूरा कराने का किया फैसला
भारत ने पहले पावरप्ले में ही 61 रन बिना किसी नुकसान के बना लिये थे। यह बहुत कम होता है कि अफरीदी पावरप्ले में विकेट लेने में नाकाम रहे। नसीम शाह ने 140 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गेंद डालकर रोहित को परेशान करने की कोशिश की लेकिन विकेट नहीं ले सके। लेग स्पिनर शादाब खान का रोहित ने पहले दो ओवर में तीन छकके लगाकर स्वागत किया।
शादाब ने ही हालांकि भारतीय कप्तान को फहीम अशरफ के हाथों लपकवाकर पवेलियन भेजा। वहीं अफरीदी ने गिल को धीमी लेग कटर पर सलमान आगा के हाथों लपकवाया।
इसके बाद राहुल और कोहली ने विकेट संभालकर खेला। इसके बाद भारी बारिश के कारण खेल रोकना पड़ा। अंपायरों ने मैदान का मुआयना करने के बाद मैच कल पूरा कराने का फैसला किया।
फखर जमान मैदान कवर करने में की मदद
इसी बीच बारीश शुरू होने पर खेल भावना का दिल छू लेने वाला द्रश्य देखने को मिला। पाकिस्तान के बाएं हाथ के बल्लेबाज फखर जमान ने मैच के दौरान भारी बारिश के बीच पिच को कवर करने में ग्राउंडस्टाफ की मदद करने के लिए क्रिकेट मैदान से बाहर कदम रखा।
ये भी पढ़ें:
सीएम बघेल का बड़ा निर्देश, 7 दिन में तात्यापारा-शारदा चौक सड़क चौड़ीकरण कार्य की मिलेगी मंजूरी
World Cup 2023: BCCI वर्ल्ड कप के 4 लाख और टिकट करेगा जारी, ऐसे करें टिकट बुक
Jara Hatke: छत्तीसगढ़ में अनोखी अदालत, जहां मिलती है देवताओं को सजा, जानिए खबर
asia cup 2023, asia cup 2023 ind vs pak, india vs pakistan, ind vs pak, india vs pakistan match, rohit sharma, shubman gill, virat kohli, kl rahul, shaheen shah afridi, fakhar zaman