Asia Cup 2023: अपने जमाने के दिग्गज सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि एशिया कप और विश्वकप में भारतीय टीम पर अपेक्षाओं का भारी बोझ होगा।
भारत एशिया कप में अपने अभियान की 2 सितंबर को पाल्लेकेले में अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के खिलाफ करेगा।
‘भारतीय टीम पर उम्मीदों का बोझ’
गावस्कर ने यहां क्रिकेट प्रशासक अमृत माथुर की किताब ‘पिचसाइड: माई लाइफ इन इंडियन क्रिकेट’ के विमोचन के अवसर पर कहा, “मुझे नहीं लगता कि विश्व में कोई भी अन्य क्रिकेट टीम ऐसी है जिस पर भारतीय टीम से ज्यादा अपेक्षाओं का बोझ है।”
उन्होंने कहा, “क्योंकि भारतीय टीम जो भी मैच खेलती है तो भारत ही नहीं विश्व भर के उसके प्रशंसक और क्रिकेट प्रेमी यह उम्मीद लगाए बैठे रहते हैं कि भारत जीते। खेलों में हम जानते हैं कि कुछ अवसर पर आपको जीत मिलती है तो कुछ अवसरों पर नहीं मिलती।
टीम पर दबाव स्पष्ट रूप से हो सकता है और मुझे लगता है कि भारतीय टीम वर्तमान में इस तरह के दबाव का अनुभव कर रही है क्योंकि हर कोई चाहता है कि वह एशिया कप और विश्वकप जीते।”
भारत-पाक मैच के टिकट एक घंटे के अंदर ही बिके
भारत और पाकिस्तान के बीच 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होने वाले विश्व कप मैच के टिकटों की पहली खेप एक घंटे के अंदर ही बिक गई। भारत और पाकिस्तान के बीच इस मैच के टिकटों की बिक्री का अगला दौर तीन सितंबर को होगा और पूरी संभावना है कुछ घंटे के अंदर ही ये टिकट बिक जाएंगे।
यह पुष्टि नहीं हो पाई कि भारत के मैचों और अभ्यास मैचों के ऑनलाइन बिक्री के लिए कितने टिकट रखे गए थे लेकिन यह पता चला है कि बिक्री भारतीय समयानुसार शाम छह बजे शुरू हुई और एक घंटे के अंदर सभी टिकट बिक गए।
बीसीसीआई के सूत्रों के अनुसार, “आज केवल उन प्रशंसकों के लिए टिकट बिक्री पर रखे गए थे जिनके पास मास्टरकार्ड है। एक व्यक्ति केवल दो टिकट खरीद सकता था और बिक्री शुरू होने के एक घंटे के अंदर सभी टिकट बिक गए। टिकटों की बिक्री का अगला दौर तीन सितंबर को होने की संभावना है।’’
ये भी पढ़ें:
Patna HC Recruitment 2023: पटना हाई कोर्ट में इस पद के लिए निकली भर, इस लिंक से करें आवेदन
CG News: आम जनता को बड़ी राहत, बिजली हुई सस्ती, इतने घटे दाम
asia cup 2023, world cup 2023, indian cricket team, india, cricket, india vs pakistan, ind vs pak, bcci, icc world cup 2023