Asia Cup 2023: मुल्तान में बुधवार से शुरु होने वाले एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बेताब दर्शकों को दोनों देशों के बीच तीन ‘हाई वोल्टेज’ मुकाबले देखने को मिल सकते हैं जबकि पांच टीमों को विश्व कप से पहले अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखने का अंतिम मौका भी मिलेगा।
वर्ल्ड कप के लिए तैयार होंगी टीमें
विश्व कप पांच अक्टूबर से शुरु हो रहा है जिससे पहले यह नेपाल को छोड़कर अन्य पांच टीमों के पास खिलाड़ियों को लेकर चल रहे कुछ सवालों के जवाब ढूंढने का अंतिम मौका होगा। निश्चित रूप से वैश्विक टूर्नामेंट से पहले कुछ द्विपक्षीय और अभ्यास मैच कराये जायेंगे।
लेकिन श्रीलंका और पाकिस्तान में खेले जाने वाले एशिया कप से सभी टीम को कई देशों के टूर्नामेंट का माहौल मिलेगा जो करीब करीब विश्व कप जैसा होगा।
भारतीय टीम सात बार के चैम्पियन के तौर पर एशिया कप में उतरेगी जो किसी भी टीम के सर्वाधिक खिताब हैं लेकिन टीम की प्राथमिकता आठवां खिताब अपनी झोली में डालने की नहीं होगी बल्कि मुख्य कोच राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा विश्व कप से पहले बल्लेबाजी क्रम के कुछ स्थानों पर खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखना चाहेंगे।
श्रेयस अय्यर पर होंगी नजरें
अगर टीम ट्राफी जीत लेती है तो यह खिलाड़ियों के मनोबल के लिए फायदेमंद रहेगा। केएल राहुल पहले दो मैचों में नहीं खेलेंगे जिन्हें भारतीय टीम में अतिरिक्त शर्त के साथ शामिल किया गया है। एशिया कप के दौरान राहुल के प्रदर्शन पर निगाहें रहेंगी क्योंकि उनकी मौजूदगी से भारतीय मिडल ऑर्डर में मजबूती मिलती है।
भारत दो सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा जिसमें श्रेयस अय्यर के मैदान पर उतरने की उम्मीद है। श्रेयस ने नेट में काफी ‘ड्रिल्स’ की हैं और एशिया कप टीम में अपने चयन से पहले राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में ‘मैच सिम्युलेशन’ (मैच की परिस्थितियों के हिसाब से अभ्यास) भी किया।
लेकिन टीम प्रबंधन यह देखने के लिए बेताब होगा कि दायें हाथ का बल्लेबाज असली मैच परिस्थितियों में किस तरह से खेलता है।
बुमराह और कृष्णा पर भी होंगी नजरें
जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा को लेकर भी इसी तरह की चिंता होगी। दोनों गेंदबाजों ने चोट के कारण लंबे समय से बाहर रहने के बाद इस महीने के शुरु में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान भारतीय टीम में वापसी की जिसमें उन्होंने अच्छी गेंदबाजी भी की।
लेकिन वनडे क्रिकेट की जरूरतें टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों से काफी अलग होती हैं क्योंकि उन्हें 10 ओवरों तक गेंदबाजी करने के अलावा 50 ओवर तक फील्डिंग भी करना होगा।
पाकिस्तानी टीम भी तैयार
पाकिस्तानी टीम एक संतुलित टीम दिखती है। वह यहां खिताब जीतने की कोशिश में होगी और इससे उनके विश्व कप अभियान में आत्मविश्वास बढ़ेगा।
बाबर आजम की अगुआई में पाकिस्तान की टीम हाल में अफगानिस्तान पर 3-0 की जीत से आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप पर पहुंच गयी है।
ये भी पढ़ें:
CG Election 2023: रायपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस का दबदबा, जानिए यहां के चुनावी समीकरण
Asia Cup 2023: के एल राहुल नहीं खेल पाएंगे शुरुआत के 2 मैच, विश्व कप को लेकर उठ रहे सवाल
Rajinikanth Bengluru Bus Stand: कभी बस कंडक्टर हुआ करते थे रजनीकांत,बस स्टैंड पहुंचकर यादों में खोए
Anil Antony National Spokesperson: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता बने अनिल एंटनी, जाने क्या है पूरी खबर
asia cup 2023, world cup 2023, india vs pakistan, ind vs pak, kl rahul, sanju samson, shreyas lyer, jasprit bumrah, prasidh krishna