Advertisment

Asia Cup 2023: गिल का शतक गया बेकार, आखिर तक चले मैच में बांग्लादेश से 6 रन से हारा भारत

Asia Cup 2023: सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 121 रन के बावजूद भारत को शुक्रवार को एशिया कप के अंतिम सुपर फोर मैच में...

author-image
Bansal News
Asia Cup 2023: गिल का शतक गया बेकार, आखिर तक चले मैच में बांग्लादेश से 6 रन से हारा भारत

Asia Cup 2023: सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 121 रन के बावजूद भारत को शुक्रवार को एशिया कप के अंतिम सुपर फोर मैच में बांग्लादेश से छह रन से हार का सामना करना पड़ा।

Advertisment

हार से भारत को नहीं होगा कोई नुकसान

बांग्लादेश ने अपने स्पिनरों और कप्तान शाकिब अल हसन के हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत भारत को जीत के लिए 266 रन का लक्ष्य देकर उसे 49.5 ओवर में 259 रन पर समेट दिया।

हालांकि इस मुकाबले का नतीजा दोनों टीमों के लिए मायने नहीं रखेगा क्योंकि भारत पहले ही रविवार को होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुका है जिसमें उसका सामना श्रीलंका से होगा।

बांग्लादेश पहले ही एशिया कप से बाहर हो चुका है। इसलिये ही भारत ने अपने पहली पसंद के पांच खिलाड़ियों - विराट कोहली, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह और कुलदीप यादव को आराम दिया जबकि तिलक वर्मा को वनडे में पदार्पण कराया।

Advertisment

इससे मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, शार्दुल ठाकुर और सूर्यकुमार यादव को अंतिम एकादश में शामिल किया गया।

गिल ने खेली शानदार पारी

गिल ने मुश्किल भरी परिस्थितियों में यादगार पारी खेली। एक छोर पर विकेट गिर रहे थे और गिल ने बांग्लादेश के स्पिन आक्रमण के खिलाफ संभलकर खेलते हुए 44वें ओवर तक जिम्मेदारी संभाली।

उनकी 133 गेंद में 121 रनों की पारी में आठ चौके और पांच छक्के जड़े थे। अक्षर पटेल ने 34 गेंद में 42 रन बनाए और अंत में कुछ शानदार शॉट लगाकर भारत को जीत की दौड़ में बनाये रखा। लेकिन हार से नहीं बचा सके।

Advertisment

शाकिब और तौहिद ने 101 रन की भागीदारी निभायी

शाकिब और तौहिद ने मिलकर पांचवें विकेट के लिए 101 रन की भागीदारी निभायी। तौहिद के लिए अर्धशतकीय पारी आत्मविश्वास बढ़ाने वाली रही जो हाल में ज्यादा प्रभावित नहीं कर पा रहे थे।

बायें हाथ के बल्लेबाज शाकिब ने बायें हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल (47 रन देकर एक विकेट) पर लगातार दो छक्के जड़ दिये लेकिन तौहिद को छोड़कर उन्हें दूसरे छोर पर सहयोग नहीं मिला।

बांग्लादेश ने 14वें ओवर में 59 रन पर चार विकेट गंवा दिये थे जिसके बाद इस भागीदारी से टीम संभलने में सफल रही। ठाकुर ने शाकिब को जबकि शमी ने तौहिद को आउट किया।

Advertisment

बांग्लादेश के लिए नासुम अहमद ने 45 गेंद में 44 रन का योगदान दिया जिससे टीम 250 रन के पार पहुंची। भारतीय टीम के लिए सूर्यकुमार, तिलक और केएल राहुल ने अगर तीन कैच लपक लिये होते तो बांग्लादेश की पारी पहले ही खत्म हो जाती।

ये भी पढ़ें: 

Indore: 17 सितंबर को पीएम के जन्मदिन पर इंदौर में हेल्थ कैंप, जरूरतमंदों की होगी फ्री सर्जरी 

Aaj Ka Mudda: कैंडिडेट पर किचकिच! कांग्रेस में टिकट पर मंथन, हारे प्रत्याशी को टिकट नहीं?

Aaj Ka Mudda: कांग्रेस को जल्दी नहीं! टिकट को लेकर कांग्रेस क्लियर, सर्वे पर ही करेगी टिकट तय

Viral Video: विराट कोहली की वॉटर बॉय अवतार में मजेदार दौड़ हुई वायरल, देखें वीडियो

Bhopal News: 16 सितंबर को 25 इलाकों में बिजली सप्लाई रहेगी बाधित, यहां देखे जगहों के नाम

asia cup 2023, asia cup super 4, ind vs ban, india vs bangladesh, asia cup 2023 final, shubman gill, axar patel, shakib hassan, india vs sri lanka, ind vs sl

India vs Sri Lanka ind vs sl Axar Patel Shubman Gill asia cup 2023 Ind vs Ban india vs bangladesh Asia Cup Super 4 asia cup 2023 final shakib hassan
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें