Advertisment

Asia Cup 2023: श्रीलंका और बांग्लादेश को बड़ा झटका, दोनों ही टीमों के मुख्य खिलाड़ी हुए एशिया कप से बाहर, जानें पूरी खबर

Asia Cup 2023: श्रीलंका और बांग्लादेश टीम की निगाहें अपने अहम खिलाड़ियों की चोटों से उबरकर जीत से अभियान की शुरुआत करने पर होंगी।

author-image
Bansal News
Asia Cup 2023: श्रीलंका और बांग्लादेश को बड़ा झटका, दोनों ही टीमों के मुख्य खिलाड़ी हुए एशिया कप से बाहर, जानें पूरी खबर

Asia Cup 2023: श्रीलंका और बांग्लादेश की टीमें गुरुवार को एशिया कप में जब एक दूसरे के सामने होंगी तो उनकी निगाहें अपने अहम खिलाड़ियों की चोटों से उबरकर जीत से अभियान की शुरुआत करने पर होंगी।

Advertisment

श्रीलंका के मुख्य खिलाड़ी चोटिल

श्रीलंका ने 2022 में एशिया कप जीता था लेकिन मंगलवार तक वह इस चरण के लिए अपनी टीम की घोषणा भी नहीं कर सकी क्योंकि उसके कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं जबकि दो कोविड-19 संक्रमित पाये गये हैं।

श्रीलंकाई खिलाड़ी वानिंदु हसारंगा, दुश्मंता चामीरा, लाहिरू कुमारा और दिलशान मधुशंका चोटों से जूझ रहे हैं जबकि कुसाल परेरा अभी कोविड-19 संक्रमण से नहीं उबरे हैं।

इन झटकों से पहले भी श्रीलंकाई टीम इस साल वनडे में फॉर्म खराब से गुजर रही थी। उन्हें साल के शुरु में भारत के हाथों 0-3 से हार मिली और फिर न्यूजीलैंड ने भी उसे 2-0 से पराजित किया। इसके बाद टीम घरेलू मैदान पर अफगानिस्तान को हराने में सफल रही।

Advertisment

श्रीलंका की टीम के बारे में

बांग्लादेश को चुनौती देने के लिए उन्हें उम्मीद करनी होगी कि पाथुम निसांका, दिमुथ करूणारत्ने और चरिथ असालंका अच्छा प्रदर्शन करें जो अभी तक इस साल उसके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं।

साथ ही टीम उम्मीद करेगी कि कप्तान दासुन शनाका बांग्लादेश के खिलाफ अपनी फॉर्म हासिल कर लें जिन्होंने पूरे साल भारत के खिलाफ शतक जड़ने के अलावा आक्रामक बल्लेबाजी नहीं की है।

गेंदबाजी की बात की जाये तो स्पिनर महीश तीक्ष्णा और तेज गेंदबाज कासुन रजीता को अपने मुख्य गेंदबाजों की कमी पूरी करनी होगी। श्रीलंका की टीम इस बात से राहत ले सकती है कि बांग्लादेश की टीम भी इसी स्थिति में जूझ रही है।

Advertisment

बांग्लादेश का मुख्य खिलाड़ी भी बाहर

बांग्लादेश की टीम को चोटिल तमीम इकबाल, तेज गेंदबाज इबादत हुसैन और विकेटकीपर बल्लेबाज लिटन दास की कमी खलेगी। दास वायरल बुखार से अभी तक उबर नहीं सके हैं जिससे बुधवार को वह पूरे एशिया कप से बाहर हो गये।

विकेटकीपर बल्लेबाज अनामुल हक बिजॉय को दास की जगह शामिल किया गया। बांग्लादेश की टीम आमतौर पर घरेलू मैदान पर मजबूत होती है लेकिन वह इस साल इंग्लैंड और अफगानिस्तान के खिलाफ वनडे श्रृंखला गंवा बैठी।

एशिया कप से पहले आयरलैंड पर जीत ही उनकी चिंताओं को कम करने के लिए काफी नहीं होगी। हालांकि उनके पास बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में व्यक्तिगत प्रदर्शन वाले खिलाड़ी मौजूद हैं।

Advertisment

कप्तान शाकिबुल हसन, मुश्फिकुर रहीम और नजमुल शांटो ने इस साल 400 से ज्यादा रन बनाये हैं जबकि युवा तौहिद हृदय ने भी 300 से ज्यादा रन बनाये हैं। लेकिन इनमें से ज्यादा रन आयरलैंड के खिलाफ बने थे।

अफगानिस्तान से होगा अगला मैच

अनुभवी मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम और तास्किन अहमद ने इस साल गेंदबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन वे मजबूत प्रतिद्वंद्वी जैसे इंग्लैंड या भारत के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाये हैं।

दोनों टीमों के लिए गुरुवार को मैच जीतना काफी अहम होगा क्योंकि उन्हें ग्रुप बी के अगले मैच में अफगानिस्तान से भिड़ना है। दोनों टीमें जीत के लिए हर संभव प्रयास करेंगी क्योंकि बारिश की संभावना को देखते हुए ‘नेट रन रेट’ अहम हो सकता है।

ये भी पढ़ें: 

Morena News: साक्षी फूड फैक्ट्री में बड़ा हादसा, सेप्टिक टैंक में डूबे 5 मजदूर

Super Blue Moon 2023: आज आसमान में दिखेगा सबसे चमकीला और बड़ा चांद, जानें ब्लू मून से जुड़े हर सवाल जवाब

Jawan Movie: शाहरुख खान ने ‘जवान’ की रिलीज से पहले किए वैष्णो देवी के दर्शन, की पूजा-अर्चना, देखें वीडियो

Pitru Paksha 2023: इस बार 8 अक्टूबर को पड़ेगी खाली श्राद्ध, चेक करें अपने पितरों की श्राद्ध की तिथि

Dewas News: खूंखार तेंदुएं से नहीं डरे ग्रामीण, साथ में लीं तस्वीरें, जानिए पूरा मामला

asia cup 2023, world cup 2023, sri lanka, bangladesh, sl vs ban, sri lanka vs bangladesh

Bangladesh Sri Lanka world cup 2023 asia cup 2023 sl vs ban sri lanka vs bangladesh
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें