Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने एशिया कप एकदिवसीय टूर्नामेंट के ग्रुप बी मुकाबले में रविवार को अफगानिस्तान को 89 रन से हराकर ‘सुपर फोर’ चरण में पहुंचने की अपनी उम्मीदें कायम रखी है।
बांग्लादेश ने पांच विकेट पर 334 रन बनाने के बाद अफगानिस्तान की पारी को 44.3 ओवर में 245 रन पर समेट दिया। अफगानिस्तान के लिए इब्राहिम जदरान ने सबसे ज्यादा 75 रन बनाये। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने चार और शरीफुल इस्लाम ने तीन विकेट चटकाये।
अफगानिस्तान का सुपर फोर में पहुंचना मुश्किल
बांग्लादेश ने पांच विकेट पर 334 रन बनाने के बाद अफगानिस्तान की पारी को 44.3 ओवर में 245 रन पर समेट दिया। बांग्लादेश के लिए तस्कीन अहमद ने चार शरीफुल इस्लाम ने तीन जबकि मिराज और हसन महमूद ने एक-एक विकेट लिये। अफगानिस्तान को सुपर फोर में पहुंचने के लिए श्रीलंका को बड़े अंतर से हराना होगा।
अफगानिस्तान के लिए सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जदरान ने 74 गेंद में 75 और कप्तान हशमतुल्लाह शहीदी ने 61 गेंद में 51 रन की पारी खेली। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 52 रन की साझेदारी की। इब्राहिम ने अपनी पारी में 10 चौके और एक छक्का लगाने के साथ दूसरे विकेट के लिए रहमत शाह (33) के साथ 78 रन की साझेदारी की।
मिराज और शंटो की बेहतरीन पारी
श्रीलंका के खिलाफ शुरूआती मैच में हार के बाद टीम के लिए लगभग करो या मरो जैसे मुकाबले में मिराज ने 119 गेंद की पारी में तीन छक्के और सात चौके लगाये तो वहीं श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतकीय पारी खेलने वाले शंटो ने इस मैच में 105 गेंद की पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े।
आखिरी ओवरों में कप्तान शकिब उल हसन (23 गेंद में नाबाद 32) और मुशफिकुर रहीम (15 गेंद में 25 रन) ने आक्रामक बल्लेबाजी कर टीम के स्कोर को 334 तक पहुंचाया।
अफगानिस्तान के गेंदबाज रहे महंगे
अफगानिस्तान के लगभग सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। मुजीब उर रहमान ने 62 तो वहीं गुलबदीन नईब ने 58 रन देकर एक-एक विकेट लिया। बांग्लादेश के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम को दूसरे ओवर में ही बड़ा झटका लगा। शरीफुल में आक्रामक बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज को एक रन पर बोल्ड कर दिया।
जदरान ने लगाया अर्धशतक
जदरान को इसके बाद रहमत शाह का अच्छा साथ मिला। जदरान इस दौरान तीसरे ओवर में तस्कीन अहमद के खिलाफ दो चौके जड़े लेकिन रहमत काफी संभल कर बल्लेबाजी कर रहे थे जिससे 10 ओवर के बाद टीम का स्कोर महज 37 रन था।
कप्तान शाकिब ने 18वें ओवर में विकेट की तलाश में गेंद तस्कीन को सौंपी और इस तेज गेंदबाज ने रहमत को बोल्ड कर जदरान के साथ दूसरे विकेट के लिए उनकी 78 रन की साझेदारी को तोड़ा। जदरान ने 21वें ओवर में मिराज की गेंद पर एक रन के साथ 52 गेंद में अपना पचासा पूरा किया।
आखिरी 20 ओवर में 184 रन की थी जरूरत
अफगानिस्तान ने 24 वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया। अगले ओवर में कप्तान हशमतुल्लाह ने शाकिब की गेंद पर चौका जड़ा तो वहीं जदरान ने 26वें ओवर में मिराज के खिलाफ लगातार गेंदों पर चौका और छक्का लगाकर जरूरी रन गति को कम करने की कोशिश की। वह हालांकि अगले ओवर में हसन महमूद की गेंद पर आउट हो गये।
हशमतुल्लाह ने 30वें ओवर में महमूद के खिलाफ दो चौके जड़कर टीम के स्कोर को 150 तक पहुंचाया। अब टीम को आखिरी 20 ओवर में 184 रन की जरूरत थी। हशमतुल्लाह ने 36वें ओवर में अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन जरूरी रनगति बढ़ने के साथ ही टीम ने अगले दो ओवर में इन दोनों के विकेट गंवा दिये।
अफगानिस्तान के लगातार विकेट गिरते रहे
मिराज ने नजीबुल्लाह को बोल्ड किया तो वहीं हशमतुल्लाह शरीफुल की गेंद पर थर्ड मैन की दिशा में महमूद को कैच दे बैठे। इन दो झटको से अफगानिस्तान की टीम उबर नहीं सकी और टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवाते रही।
ये भी पढ़ें:
कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में सूखे को देखते हुए शिवराज सरकार पर कसा तंज, जानें पूरी खबर
कल उज्जैन जाएंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश में अच्छी बारिश की करेंगे कामना
Durand Cup Final 2023: मोहन बागान ने ईस्ट बंगाल को 1-0 से हराया, 23 साल बाद जीता डूरंड कप
Asia Cup 2023: मिराज और शंटो की शतकीय पारियों से बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को दिया 335 रन का लक्ष्य
World Weightlifting Championship: मीराबाई पदक की दौड़ में नहीं, भारत के पदक जीतने की संभावना कम
asia cup 2023, asia cup 2023 afg vs ban, afghanistan vs bangladesh, afg vs ban, cricket, ibrahim jadran, taskin ahmed, shariful islam