Advertisment

Asia Cup 2022: भारतीय महिला टीम के ऐतिहासिक जीत, श्रीलंका को हराकर सातवीं बार एशिया कप पर किया कब्जा

author-image
Bansal News
Asia Cup 2022: भारतीय महिला टीम के ऐतिहासिक जीत, श्रीलंका को हराकर सातवीं बार एशिया कप पर किया कब्जा

सिलहट। भारत ने एकतरफा मुकाबले में शनिवार को श्रीलंका को आठ विकेट से हराकर आठ सत्र में सातवीं बार महिला एशिया कप जीत लिया है । पिछले 14 साल में पहली बार फाइनल खेल रही श्रीलंका टीम ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया । वह नौ विकेट पर 65 रन ही बना सकी और भारत ने 8 . 3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया । स्मृति मंधाना ने 25 गेंद में नाबाद 51 रन बनाये । श्रीलंकाई कप्तान चामारी अटापट्टू तीसरे ओवर में रन आउट हो गई जिसके बाद विकेटों का पतझड़ लग गया । अनुष्का संजीवनी भी छह गेंद बाद रन आउट हो गई । अगस्त में राष्ट्रमंडल खेलों के बाद से शानदार फॉर्म में चल रही रेणुका सिंह ने हसिनी परेरा को पहली ही गेंद पर पवेलियन भेज दिया । वह कवर में कैच देकर लौटी और उस समय श्रीलंका का स्कोर चार विकेट पर नौ रन था ।

Advertisment

कविशा दिलहारी भी ज्यादा देर नहीं टिक सकी और श्रीलंका की आधी टीम 16 के स्कोर पर पवेलियन लौट गई । रेणुका की इनकमिंग गेंद को खेलने के प्रयास में वह बोल्ड हो गई । राजेश्वरी गायकवाड़ ने निलाक्षी डिसिल्वा के रूप में अपना पहला विकेट लिया । श्रीलंका का स्कोर इस समय आठ विकेट पर 32 रन था और लग रहा था कि टीम 50 रन भी नहीं बना सकेगी । रणवीरा ने हालांकि 22 गेंद में नाबाद 18 रन बनाकर उसे इस शर्मिंदगी से बचाया ।

भारतीयों ने अनुशासित गेंदबाजी की लेकिन शॉट चयन खराब रहने के कारण श्रीलंका के बल्लेबाजों को ज्यादा नुकसान हुआ । सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराने वाली श्रीलंकाई टीम उस लय को कायम नहीं रख सकी।भारत ने जवाब में शेफाली वर्मा और जेमिमा रौड्रिग्स के विकेट गंवाये । इसके बाद मंधाना ने टीम को जीत तक पहुंचाया । कप्तान हरमनप्रीत कौर 14 गेंद में 11 रन बनाकर नाबाद रही । मंधाना ने अपनी पारी में छह चौके और तीन छक्के जड़े और ओशाडी रणसिंघे को छक्का लगाकर विजयी रन लिये । अगले साल टी20 विश्व कप से पहले भारत का आत्मविश्वास इस जीत से बढेगा ।

Women indian cricket team Sri Lanka Team india श्रीलंका भारतीय टीम asia cup 2022 smriti mandhana batting indian team इंडियन टीम एशिया कप 2022 Asia Cup 2022 final Harmanpreet Kaur "indian women vs sri lanka women asia cup news ind vs sl women india win asia cup india women in asia cup india women win asia cup india women win asia cup 2022 indian women team smriti mandhana half century smriti mandhana run भारत ने जीता एशिया कप स्मृति मंधाना हरमनप्रीत कौर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें