/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/mayanti.jpg)
ASIA CUP- 2022: पाकिस्तान के पूर्व कप्तान और बाएं हाथ के तेज गेंदबाज वसीम अकरम( Wasim Akram) सबसे कुल किस्म क खिलाड़ी माने जाते है। बता दें कि अकरम एशिया कप- 2022 में कमेंट्री पैनल का हिस्सा है। बीते बुधवार खेले गए पाकिस्तान और अफगानिस्तान के बीच सुपर-4 के मुकाबले से पहले मशहूर टीवी एंकर मयंती लैंगर, भारत के पूर्व क्रिकेटर संजय मांजरेकर और अकरम मैच को लेकर चर्चा कर रहे थे। इसी दौरान मयंती के एक सवाल पर वसीम अकरम तिलमिला उठे। जबकि मयंती, अकरम से ही जवाब जानना चाहती थी। सोशल मीडिया पर यह क्लिप काफी वायरल हो रही है।
जानें पूरा किस्सा
बता दें कि स्टार स्पोर्ट्स के लिए एंकरिंग कर ही मयंती लंगर मैच से पहले क्रिकेट एक्सपर्टस संजय मांजरेकर और वसीम अकरम से बातचीत कर रही थी। बातचीत के दौरान मयंती लंगर ने पूछा- टीम इंडिया ने लगातार विकेट गंवाए, आप डेथ ओवर तक ज्यादा विकेट के साथ नहीं जा रहे हैं, क्या आप वर्ल्ड कप में भी ऐसी ही जाएंगे? अकरम ने जवाब देते हुए कहा- संजय आप इसका जवाब दीजिए। मयंती ने तुरंत टोकते हुए कहा कि नहीं वसीम, मैं आपकी राय इस पर सुनना चाहती हूं।
मयंती की बातें सुनते ही वसीम अकरम तिलमिला उठे, उनके चेहरे के भाव से यह साफतौर पर देखा जा सकता है। उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि रोहित शर्मा भी खुद को दिनभर टीवी पर देखकर परेशान हो गया होगा। दो और भी टीमें खेल रही हैं। मैंने भारतीय टीम को लेकर कल पूरे दिन बात की थी, लेकिन आज अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच मैच है। इसलिए मैं कह रहां हूं कि संजय आप यह सवाल लीजिए। देखें वीडियो....
https://twitter.com/Dr_A_Choudhry/status/1567503024561463299?s=20&t=p0mvp8cWpirZkNOf-EE7jQ
मैच की बात करें तो पाकिस्तान ने यह मुकाबला एक विकेट से अपने नाम कर लिया। इस हार के साथ ही अफगानिस्तान के साथ- साथ भारतीय टीम भी एशिया कप-2022 से बाहर हो गई। वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका ने फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें