Asia Cup 2022: एशिया कप- 2022 के सुपर- 4 राउंड(Super-4 Round) में टीम इंडिया को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा है। बीते मंगलवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को श्रीलंका को हाथों 6 विकेंटो से हार झेलनी पड़ी। जिसके बाद से एशिया कप – 2022 में भारतीय टीम की आगे की राह अब केवल किस्मत का आ अटकी है। आइए जानते है कैसे….
अगर अफगानिस्तान पाकिस्तान को हरा दे
अगर अफगानिस्तान की टीम सुपर- 4 के अपने मैच में पाकिस्तान को हरा देती है तब उस स्थिति में भारत के लिए फाइनल की उम्मीदें बची रह सकती है। लेकिन जिस फॉर्म में पाकिस्तान की टीम, ऐसे में अफगानिस्तान के लिए पाकिस्तान को हराना बेहद मुश्किल है। वहीं इस मैच में पाकिस्तान के जीतते ही रोहित एंड कंपनी को वापस देश लाटना पड़ेगा, यानि एशिया कप- 2022 से बाहर। जबकि अफगानिस्तान की टीम भी एशिया कप से बाहर हो जाएगी। ऐसी स्थिति में 11 सितंबर को होने वाले एशिया कप फाइनल में श्रीलंका और पाकिस्तान का मुकाबला होगा।
भारतीय टीम अपने आखिरी मैच में अफगानिस्तान को हरा दे
भारतीय टीम सुपर- 4 के अपने आखिरी मुकाबले में कल 8 सितंबर को अफगानिस्तान से भिड़ने वाली है। चूंकि भारतीय टीम अभी अंक तालिका में खराब रन रेट के साथ तीसरे नंबर है, ऐसे में भारतीय टीम को अफगानिस्तान से बड़े अंतर से जीतना होगा। इस वक्त भारत का रन रेट -0.125 है।
पाकिस्तान श्रीलंका से भी हार जाए
पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान के साथ मुकाबले के बाद श्रीलंका से भिड़ने वाली है। जहां पर श्रीलंका का फाइलन में खेलना तय लग रहा है ऐसे में भारतीय टीम चाहेगी कि पाकिस्तान यहां भी हार जाए जिससे भारत फाइनल में पहुंच सके।
श्रीलंका ने टीम इंडिया को दी थी मात
बीते मंगलवार को खेले गए मुकाहले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम रोहित के 72 और सूर्या के 34 रनों की पारी की बदौलत आठ विकेट पर 173 रन बनाने में सफल रही। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी पथुम निसंका (52 रन) और कुसल मेंडिस (57 रन) की पारियों के बदौलत श्रीलंकाई टीम को अच्छी शुरूआत मिली। बाद में श्रीलंका के विकेट नियमित अंतराल पर गिरते रहे, लेकिन आखिरी ओवर में श्रीलंकाई टीम मैच जीतने में कामयाब हो गई