ASIA CUP- 2022: एशिया- कप 2022 का शानदार आगाज करने वाली भारतीय टीम फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई है। भारतीय टीम ने लीग स्टेज की शुरूआत पाकिस्तान को हराकर की थी। उसके बाद भारत ने हॉन्ग- कॉन्ग को हराया था, जिससे ये लग रहा था कि भारतीय टीम एशिया- कप 2022 के फाइनल में जगह बनाने में कामयाब हो जाएगी। लेकिन पाकिस्तान और श्रीलंका के हाथों मिली लगातार दो हार ने भारतीय टीम को बाहर करने का काम किया। ऐसे में आज टीम इंडिया सम्मान बचाने के इरादे से अफगानिस्तान से मैच खेलने उतरेगी।
भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला शाम 7 बजकर 30 मिनट से दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें एशिया कप- 2022 का अपना आखिरी मैच खेलने उतरेगी। बता दें कि भारत के साथ- साथ अफगानिस्तान की टीम भी फाइनल की रेस से बाहर हो चुकी है।
तेज गेंदबाज की हो सकती है एंट्री
बता दें कि आवेश खान बीमार होने के कारण पिछले दो मैचों से टीम का हिस्सा नहीं रहे है। इस वजह से भारतीय टीम को तीसरे तेज गेंदबाज की कमी खल रही है। भुवनेश्वर और अर्शदीप के बाद हार्दिक पांड्या तीसरे पेसर के रूप में टीम में मौजूद है , लेकिन यह नीति टीम के लिए काम न आ सकी। आवेश के जगह पर दीपक चाहर को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। ऐसे में आज के मैच में दीपक चाहर का खेलना लगभग तय लग रहा है।
दुबई में मौसम का हाल
मौसम की बात करें तो तापमान 30 डिग्री से लेकर 35 डिग्री तक बना रहेगा। तेज गर्मी के कारण खिलाड़ियों को मुश्किल का सामना करना पड़ेगा। पिच पर बाद में गेंदबाजी करने वाली टीम को फायदा मिला है। ऐसे में टॉस बेहद अहम होंने वाला है।
संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल/युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, दीपक चाहर, भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह।