Advertisment

शिवपुरी में TI की प्रताड़ना से तंग आकर ASI ने खाई चूहामार: थाना परिसर में मचा हड़कंप, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ASI Consumed Rat Poison: शिवपुरी में TI की प्रताड़ना से तंग आकर ASI ने खाई चूहामार: थाना परिसर में मचा हड़कंप, अस्पताल में भर्ती

author-image
Rohit Sahu
शिवपुरी में TI की प्रताड़ना से तंग आकर  ASI ने खाई चूहामार: थाना परिसर में मचा हड़कंप, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

ASI Consumed Rat Poison: शिवपुरी जिले के कोलारस थाने में तैनात एक एएसआई ने रविवार शाम को थाना परिसर में जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया। उन्हें इलाज के लिए पहले कोलारस अस्पताल में भर्ती कराया गया, बाद में जिला अस्पताल रेफर किया गया। एएसआई ने थाना प्रभारी पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं। एडिशनल एसपी ने घटनास्थल पर जांच की बात कही है।

Advertisment
थाना परिसर में खाया जहर

गुना के निवासी राकेश बंजारा कोलारस थाने में सहायक उप-निरीक्षक (ASI) के पद पर तैनात थे। रविवार शाम थाने के भीतर उन्होंने चूहामार दवा खाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया। इस घटना के बाद तत्काल पुलिसकर्मियों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल उनकी हालत गंभीर है। राकेश बंजारा की उम्र 37 वर्ष है और वह गुना के निवासी हैं। उन्होंने TI पर प्रताड़ित करने के आरोप लगाए हैं।

TI पर लगाए ये आरोप

ASI राकेश ने आरोप लगाया है कि कोलारस थाना प्रभारी अजय जाट उन्हें परेशान कर रहे हैं। राकेश का कहना है कि थाने में तैनात प्रधान आरक्षक दिलीप, अवतार और नरेश गलत काम करते हैं, लेकिन टीआई अजय जाट उन्हें झूठी शिकायतों के नाम पर प्रताड़ित कर रहे हैं और धमकी दे रहे हैं। मेरी झूठी शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से करते हैं। एसडीओपी से भी इस मामले की शिकायत की लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई।  इसी के चलते आज उन्होंने थाने में चूहे मारने की दवा खाकर जान देने का प्रयास किया।

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में सांप के डसने से 10 साल की बच्ची की मौत: अपने परिवार के साथ जमीन पर सो रही थी नंदिनी, सांप ने उंगली पर डसा
Advertisment
लेने देन कर आरोपियों को छोड़ने का लगाया आरोप

एएसआई राकेश सिंह ने आरोप लगाया है कि कोलारस थाने के प्रधान आरक्षक दिलीप, अवतार और नरेश ने मवेशियों से भरे दो ट्रकों को पकड़ा, लेकिन लेनदेन कर एक ट्रक को छोड़ दिया। इस मामले में टीआई अजय जाट ने उन्हें झूठी रिपोर्ट के साथ प्रताड़ित किया। एडिशनल एसपी संजीव मुले ने बताया कि एएसआई राकेश सिंह का इलाज चल रहा है, सेहत में सुधार आने के बाद घटना की जांच की जाएगी और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें: शिवपुरी में TI की प्रताड़ना से तंग आकर ASI ने खाई चूहामार: थाना परिसर में मचा हड़कंप, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

shivpuri ASI Consumed Rat Poison: Shivpuri Asi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें