Advertisment

बिलासपुर में ASI ने मांगे 5 हजार रुपए: प्रार्थी बोला- मैं आपका छोटा भाई हूं, मैडम ने कहा- मैं ...10, 20, 50 वाली नहीं

ASI asked 5 thousand rupees in Bilaspur: प्रार्थी बोला- मैं आपका छोटा भाई हूं, तो मैडम ने जवाब में कहा- मैं ...10, 20, 50 वाली नहीं

author-image
BP Shrivastava
ASI asked 5 thousand rupees in Bilaspur

ASI asked 5 thousand rupees in Bilaspur: छत्तीसगढ़ में पुलिस की एक महिला एएसआई का रिश्वत मांगेने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला एएसआई थाने के बाहर समझौता हुए केस का चालान पेश करने के एवज में कथित रूप से 5 हजार रुपए मांगते हुए देखी और सुनी जा सकती हैं।
हालांकि, बंसल न्यूज डिजिटल इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इसी वीडियो के आधार पर प्रार्थी प्रवीण सोनी नाम के व्यक्ति ने बिलासपुर एसपी और एंटी करप्शन ब्यूरो (Anti Corruption Bureau) से इस मामले की शिकायत की और कार्रवाई की मांग की है।

Advertisment

एएसआई सिविल लाइन थाने में पदस्थ

प्रार्थी की शिकायत के मुताबिक रिश्वत मांगने वाली महिला एएसआई का नाम तररा चौहान है। जो वर्तमान में सिविल लाइन थाने में पदस्थ हैं। इस कथित वायरल वीडियो में बात करने वाला व्यक्ति महिला एएसआई को चालान पेश करने की बात कह रहा है।

महिला एएसआई ने मांगे 5 हजार रुपए

वो कहता है कि उक्त मामले में समझौता हो गया है, लेकिन पुलिस को चालान पेश करना है। शिकायतकर्ता के मुताबिक जल्दी चालान पेश करने के एवज में महिला एएसआई 5 हजार रुपए की मांग कर रही हैं। जब प्रार्थी ये कहता है कि वो उसके छोटे भाई जैसा है, तो वो कहती हैं कि मैं दूसरों जैसी 10, 20, 50 वाली नहीं हूं।

हालांकि, पुलिस ने इस वायरल वीडियो और शिकायत के आधार पर जांच करने का दावा कर रही है।

Advertisment

ये भी पढ़ें:  रायपुर दक्षिण विधानसभा उपचुनाव: BJP के 35 साल के दुर्ग को हिलाने कांग्रेस ने भी झोंकी ताकत, चुनाव का शोर थमा

पुलिस अधीक्षक से की ASI की शिकायत

publive-image

ये भी पढ़ें: रायपुर में कार से 27 लाख कैश जब्त: विधानसभा उपचुनाव चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी

video viral ASI asked for bribe in Bilaspur complaint to Bilaspur Civil Line police station Bilaspur SP
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें