Ashwini Vaishnaw Raipur Visit: रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। वे ट्रेन से रायपुर आ रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि रेल मंत्री नागपुर से रायपुर चार घंटे ट्रेन से सफर करेंगे। इस कार्यक्रम की पुष्टि रेलवे के द्वारा कर दी गई है। इसको लेकर रेलवे ने तैयारी भी तेज कर रही है।
रेल मंत्री के जारी शेड्यूल के अनुसार वे 24 नवंबर को दिल्ली (Ashwini Vaishnaw Raipur Visit) से नागपुर जाएंगे। वे दिल्ली से रात 8.10 बजे रवाना होकर 9.40 बजे नागपुर पहुंचेंगे। यहां वे रात्रि विश्राम भी करेंगे। इसके बाद 25 नवंबर को एसटीएससी एसोसिएशन के वार्षि कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
चार घंटे ट्रेन में सफर करेंगे रेल मंत्री
बता दें कि नागपुर में 25 नवंबर को वे एसटी-एससी (Ashwini Vaishnaw Raipur Visit) एसोसिएशन के वार्षिक कार्यक्रम में जाएंगे। यह कार्यक्रम सुबह 8 बजे से आयोजित किया गया है। यहां से वे सुबह 9:50 बजे नागपुर से ट्रेन के द्वारा रायपुर के लिए रवाना होंगे।
ये विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन के उद्देश्य से की जा रही है, ट्रेन में यात्री भी रहेंगे, वे उनसे भी बात करेंगे। हालांकि ये अभी स्पष्ट नहीं है। वे रायपुर दोपहर करीब 1.15 बजे रायपुर पहुंचेंगे। यहां से वे दोपहर 2.15 बजे फ्लाइट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
ये खबर भी पढ़ें: सुकमा के भेज्जी में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़: 10 नक्सली ढेर, बड़ी मात्रा में हथियार बरामद